24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SL: सिल्वरवुड की जगह सनथ जयसूर्या होंगे श्रीलंकाई टीम के कोच

IND vs SL: क्रिस सिल्वरवुड ने अप्रैल 2022 से टी20 विश्व कप 2024 तक श्रीलंका का कोच पद संभाला था. उनके नेतृत्व में टीम ने 2022 एशिया कप का खिताब जीता था, लेकिन वनडे विश्व कप 2023 में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. जयसूर्या ने सोमवार को कहा कि वह नए मुख्य कोच होंगे.

IND vs SL: श्रीलंका के पूर्व कप्तान और एक समय मुख्य सिलेक्टर रहे सनथ जयसूर्या ने सोमवार को जानकारी दी है कि वह नए मुख्य कोच होंगे, क्योंकि क्रिस सिल्वरवुड ने टी20 विश्व कप से देश के जल्दी बाहर होने के बाद पद छोड़ दिया है. 55 वर्षीय जयसूर्या ने कहा कि उन्हें श्रीलंका क्रिकेट ने इस महीने भारत के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज और अगस्त में श्रीलंका के इंग्लैंड दौरे से पहले राष्ट्रीय टीम का कोच बनने के लिए कहा है.

सनथ जयसूर्या ने एएफपी समाचार एजेंसी से कहा, ”मुझे कोचिंग की जिम्मेदारी संभालने के लिए कहा गया है और मैं ऐसा करके खुश हूं.” गौरतलब है कि पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने भी जून में टीम के सलाहकार कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था.

IND vs SL: ‘मैं हूं तैयार’ : जयसूर्या

क्रिकेट बोर्ड ने एक रिलीस में कहा, “श्रीलंका क्रिकेट श्री सनथ जयसूर्या को राष्ट्रीय टीम के ‘अंतरिम मुख्य कोच’ के रूप में नियुक्त करने की घोषणा करना चाहता है. वह सितंबर 2024 में श्रीलंका के इंग्लैंड दौरे के पूरा होने तक इस पद पर कार्य करेंगे.”

श्रीलंका क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एश्ले डी सिल्वा ने कहा, “जब तक हम कोई स्थायी समाधान नहीं ढूंढ लेते, तब तक सनथ अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट अनुभव के साथ राष्ट्रीय टीम का मार्गदर्शन करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं.”

Image 104
Ind vs sl:sri lanka appoints sanath jayasuriya as the ‘interim head coach’ of the national team

श्रीलंका क्रिकेट बुरे दौर में

जयसूर्या मौजूदा लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) 2024 सीज़न के खत्म होने के बाद कोच के तौर पर अपना कार्यकाल शुरू करेंगे. वह जुलाई-अगस्त में भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज़ और इस महीने के अंत में इंग्लैंड दौरे के लिए टीम के प्रभारी होंगे.

जयसूर्या ने 1991 से 2007 के बीच 110 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 40.07 की औसत से 14 शतकों और 31 अर्द्धशतकों की मदद से 6973 रन बनाए.

उन्होंने जो 445 वनडे मैच खेले, उनमें बाएं हाथ के इस खिलाडी ने 32.36 की औसत से 28 शतकों और 68 अर्द्धशतकों की मदद से 13,430 रन बनाए.वे 1996 वनडे विश्व कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम के प्रमुख सदस्य थे. वे 2010-15 तक संसद सदस्य भी रहे.

Also read:Ishan Kishan ने बीसीसीआई central contract खोने के बाद पहली बार तोड़ी चुप्पी

सिल्वरवुड ने अप्रैल 2022 में संभाला था पद

इंग्लैंड के पूर्व कोच सिल्वरवुड ने टी20 विश्व कप में श्रीलंका के खराब प्रदर्शन के बाद पद से इस्तीफा दे दिया था. श्रीलंका क्रिकेट के अनुसार, सिल्वरवुड ने पद छोड़ने के लिए “व्यक्तिगत कारणों” का हवाला दिया था.

श्रीलंका ने टी20 विश्व कप में केवल एक गेम जीता और बांग्लादेश में दक्षिण अफ्रीका के बाद अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहा. सिल्वरवुड ने अप्रैल 2022 में बागडोर संभाली और उस साल एशिया कप खिताब के लिए टीम को आगे बढ़ाया. सिल्वरवुड के नेतृत्व में श्रीलंकाई टीम 2023 में 50 ओवर के एशिया कप के फाइनल में भी पहुंची. हालांकि, वे 2022 में टी20 विश्व कप और भारत में 2023 वनडे विश्व कप दोनों के नॉकआउट में जगह बनाने में असफल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें