12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Women’s Asia Cup final: क्या IND vs SL मैच में पड़ेगी मौसम की मार, देखें पिच और मौसम रिपोर्ट

Women's Asia Cup final 2024 में भारत का सामना श्रीलंका से होगा, जिसमें रोमांचक मैच के लिए अनुकूल पिच और मौसम की स्थिति होगी.

भारत और श्रीलंका रविवार, 28 जुलाई को दांबुला में Women’s Asia Cup final 2024 में आमने-सामने होंगे. श्रीलंका अपनी गलतियों को सुधारना चाहेगा क्योंकि उसने टूर्नामेंट के इतिहास में भारत के खिलाफ अपने सभी पांच फाइनल 2004, 2005-06, 2006, 2008 और 2022 में हारे हैं. 2024 में, श्रीलंका फिर से अंडरडॉग के रूप में फाइनल में उतरेंगे.

Women’s Asia Cup final: फाइनल्स में भारत का शानदार रिकॉर्ड

हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए कोई गलती नहीं की है. सात बार की चैंपियन टीम ने चैंपियनशिप में हर दूसरी टीम को मात दी है और आठवां खिताब जीतने के लिए तैयार है. भारत एशिया कप जीतने से सिर्फ एक बार चूका था, वह 2018 में था जब उसे फाइनल में बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा था.

Image 375
Women’s asia cup final 2024: indw vs slw

मौजूदा संस्करण के सेमीफाइनल में भारत ने निगार सुल्ताना की बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया. राधा यादव और रेणुका सिंह के तीन-तीन विकेटों की बदौलत बांग्लादेश ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 80 रन ही बनाए. इसके बाद स्मृति मंधाना की नाबाद 55 रनों की पारी की बदौलत भारत ने जीत दर्ज की.

दूसरी ओर, श्रीलंका भी अजेय है, लेकिन भारत को हराने के लिए उसे अपने खेल में शीर्ष पर होना होगा. मेजबान टीम ने अपने अभियान की शुरुआत तीन जीत के साथ की, लेकिन पाकिस्तान को हराने के लिए उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, जहां वे तीन विकेट से विजयी हुए.

Asia Cup 2024: INDw vs SLw पिच रिपोर्ट

चामारी अथापथु अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं और वह 148.17 की औसत से 243 रन बनाकर टूर्नामेंट की शीर्ष रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. दांबुला की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी रही है. सेमीफाइनल में मंधाना और अथापथु ने दिखाया कि रन बनाना इतना भी मुश्किल नहीं है. फाइनल में 150-160 के बीच के स्कोर की उम्मीद की जा सकती है.

Image 376
Women’s asia cup final: india will be looking to defend their title

INDw vs SLw: मौसम रिपोर्ट

मौसम की बात करें तो, क्रिकेट के लिए परिस्थितियां अनुकूल रहने की उम्मीद है, और कोई महत्वपूर्ण बारिश का पूर्वानुमान नहीं है. इससे बिना किसी रुकावट के पूरा मैच खेला जा सकेगा, जिससे दोनों टीमों को अपने कौशल का पूरा प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा.

Also Read: Women’s Asia Cup 2024 final में आज भारत और श्रीलंका के बीच खिताभी मुकाबला, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

IND vs SL: संभावित XI

भारत: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, उमा छेत्री, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह

श्रीलंका: विशमी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, हासिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसुरिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें