IND vs WI 4th T20 Playing 11: भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा टी20 मैच आज (12 अगस्त) फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. पांच मैचों की इस सीरीज में वेस्टइंडीज 2-1 से आगे है. टीम इंडिया के लिए यह मैच ‘करो या मरो’ जैसा है, क्योंकि इस मैच को हारने के बाद भारत सीरीज गंवा देगी. वहीं इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है. पिछला मैच जीतने के बावजूद हार्दिक पांड्या टीम कॉम्बिनेशन बदल सकते हैं. तो आइए मैच से पहले जानते हैं कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11.
टीम इंडिया कर सकती है बड़ा बदलाव
गौरतलब है कि सीरीज का पहला मैच वेस्टइंडीज ने 4 रनों से जीता था. दूसरा मैच भी वेस्टइंडीज ने 2 विकेट से अपने नाम किया था. इसके बाद टीम इंडिया ने तीसरे मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज कर खुद को सीरीज में जिंदा रखा है. पिछले मैच में सूर्यकुमार यादव ने 83 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. हालांकि, तीसरे टी20 में जीत के बाद भी इस मैच भारतीय टीम की ओपनिंग में बदलाव देखने को मिल सकता है. अब तक खेले गए तीनों ही टी20 में भारतीय ओपनिंग नाकाम दिखाई दी है.
ईशान किशन की हो सकती वापसी
शुरुआत दो टी20 में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहने वाले ईशान किशन को खराब प्रदर्शन के चलते तीसरे मुकाबले में बेंच पर बैठना पड़ा था. ईशान की जगह यशस्वी जयासवाल को मौका दिया गया था, जिन्होंने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. हालांकि जयासवाल 2 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं ईशान किशन इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज़ में अच्छी फॉर्म में दिखाई दिए थे, जहां उन्होंने तीनों ही मैचों में लगातार 3 अर्धशतक जड़े थे. ऐसे में ईशान को चौथे टी20 में एक बार फिर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है. वहीं साथी ओपनर शुभमन गिल भी अब तक फ्लॉप ही दिखे हैं. हालांकि गिल के बाहर होने के चांस बेहद ही कम हैं.
गेंदबाज़ी और मिडिल ऑर्डर में बदलाव की संभावना नहीं
ओपनिंग के अलावा किसी और डिपार्टमेंट में बदलाव की संभावना बेहद ही कम है. टीम की ओर से अब तक तीनों ही टी20 में शानदार गेंदबाज़ी देखने को मिली है. स्पिन विभाग ने विरोधी टीम के बल्लेबाज़ों को टिकने नहीं दिया है.
कब और कहां देख सकते हैं लाइव?
भारत बनाम वेस्टइंडीज चौथा टी20 शनिवार 12 अगस्त को भारतीय समयनुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. मुकाबला फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क में खेला जाएगा. भारत में मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल/ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार.
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरण (विकेटकीपर), रोवमेन पॉवेल (कप्तान), शिमरेन हेमीमीर, रोमारियो शेफर्ड, रॉस्टन चेस, अकील होसीन, अलजारी जोसफ, ओबैड मैककॉय.