डोमिनिका में भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा. भारतीय गेंदबाजों ने कैरिबियाई बल्लेबाजों को पहली पारी में 150 रन पर समेट दिया. भारत ने पहले दिन बिना किसी नुकसान के 80 रन बना लिये हैं. कप्तान रोहित शर्मा और युवा यशस्वी जायसवाल सलामी बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर मौजूद हैं. सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट चटकाये. अश्विन ने 33वीं बार पांच विकेट चटकाकर एक रिकॉर्ड दर्ज किया. इसके अलावा अश्विन ने एक और यूनिक रिकॉर्ड अपने नाम किया.
रविचंद्रन अश्विन पहले ऐसे भारतीय गेंदबाज बन गये, जिन्होंने किसी देश के खिलाफ खेलते हुए पिता और पुत्र दोनों को अपना शिकार बनाया. दरअसल वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज टेगेनरीन चंद्रपॉल वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे हैं. अश्विन अपने शुरुआती दिनों में शिवनारायण चंद्रपॉल के खिलाफ भी खेल चुके हैं. दिल्ली के एक मैच में अश्विन ने अपनी गेंद पर शिवनारायण चंद्रपॉल को भी आउट किया था. इस प्रकार अश्विन पहले भारतीय गेंदबाज बन गये हैं, जिन्होंने किसी एक देश के पिता और बेटे दोनों को अपनी गेंद पर आउट किया है.
Also Read: IND vs WI, 1st Test: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बैटिंग का किया फैसला, ईशान किशन और जायसवाल ने किया टेस्ट डेब्यू
अश्विन ने अपनी कलात्मकता से मेजबान टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट किया. अनुभवी के कमाल से भारत ने लंच तब वेस्टइंडीज को 68/4 पर रोक दिया. दूसरे सत्र में भी भारत ने तीन विकेट निकाले और फिर चाय के बाद वेस्टइंडीज को समेट दिया. पहली बार विदेशी परिस्थितियों में तीसरे सीमर के रूप में काम कर रहे शार्दुल ठाकुर (3 ओवर में 1/7) ने विकेट लेने का अपना आनंद जारी रखा. जबकि रवींद्र जडेजा (2 ओवर में 1/6) ने भी विकेट लेने में अपना नाम दर्ज कराया. पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुनते हुए, वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज टेगेनरीन चंद्रपॉल (12 रन, 44 गेंद) और क्रैग ब्रैथवेट (20 रन, 46 गेंद) जल्दी आउट हुए.
3⃣3⃣rd five-wicket haul in Tests! 🙌 🙌@ashwinravi99 makes merry in Dominica & how! 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/FWI05P4Bnd #TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/H3y1wH2czp
— BCCI (@BCCI) July 12, 2023
तेज गेंदबाजों ने जो दबाव बनाया, उसका पूरा फायदा स्पिनरों ने उठाया. वेस्टइंडीज की ओर से सबसे अधिक 47 रन मध्यक्रम के बल्लेबाज एलिक एथनेज ने बनाये. उनका विकेट भी अश्विन ने ही चटकाया. एथरेज और कप्तान ब्रेथवेट के अलावा वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज 20 के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया. एक बात टीम इंडिया को जरूर परेशान करेगी. गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन में कोई कसर तो नहीं छोड़ी, लेकिन 64.3 ओवर में 10 रन एक्स्ट्रा से आये. इसपर नियंत्रण बहुत जरूरी है. जडेजा के तीन विकेट के साथ पहली पारी की गेंदबाजी समाप्त की. उन्होंने 14 ओवर में सात ओवर मेडन डाले और 1.9 के इकोनॉकी से केवल 26 रन खर्च किये.
🚨 Milestone Alert 🚨
7⃣0⃣0⃣ wickets in international cricket for @ashwinravi99! 👌 👌
Well done! 👏👏
Follow the match ▶️ https://t.co/FWI05P4Bnd #TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/P6u5w7yhNa
— BCCI (@BCCI) July 12, 2023
अश्विन ने 24.3 ओवर में छह ओवर मेडल डाले और 60 रन खर्च किये. मोहम्मद सिराज ने 12 ओवर गेंदबाजी की और एक विकेट चटकाया. उन्होंने दो ओवर मेडल फेंका और 25 रन लुटाये. शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट ने सात-सात ओवर गेंदबाजी की. दोनों ने क्रमश: 15 और 17 रन खर्च किये. भारत अच्छी स्थिति में दिख रहा है और उम्मीद की जा रही है एक बड़ी बढ़त के साथ भारत इस मुकाबले को पारी से जीतने का प्रयास करेगा. जायसवाल और रोहित ने टीम को शानदार शुरुआत दी है. दूसरे दिन क्रिकेटप्रेमियों को शानदार बल्लेबाजी देखने को मिलने की पूरी उम्मीद है.
आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में कमाल दिखाने वाले युवा यशस्वी जायवाल को उनके प्रदर्शन का इनाम मिला है. जायसवाल ने अपना टेस्ट डेब्यू सलामी बल्लेबाज के तौर पर किया. वह कप्तान रोहित शर्मा के जोड़ीदार बने. पहले दिन जायसवाल ने 40 रन बना लिये हैं. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके लगाये हैं. जायसवाल इस पारी को बड़ा कर यादगार बनाने का प्रयास जरूर करेंगे. वहीं एक और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला है. गिल के कारण विराट कोहली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आयेंगे. गिल ने सीरीज से पहले कोच राहुल द्रविड़ से बातचीत में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने की इच्छा जतायी थी और उन्हें वह मौका भी मिल गया. गिल भी इस मुकाबले को खुद को साबित करने का प्रयास करेंगे. अगर गिल कामयाब हो जाते हैं तो वह टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा की जगह ले सकते हैं. वेस्टइंडीज दौरे पर भारत को दो टेस्ट मैच की सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है. इसके बाद टीम इंडिया हार्दिक पांड्या की अगुवाई में यहां तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी, जिसमें कई युवा चेहरे नजर आयेंगे.