गुरुवार को क्वींस पार्क ओवल में खेला जानेवाला दूसरा टेस्ट वेस्टइंडीज और भारत (India vs West Indies) के बीच होनेवाला 100वां टेस्ट होगा. इसके साथ ही वेस्टइंडीज भारत के खिलाफ 100 टेस्ट खेलनेवाला तीसरा देश बन जायेगा. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से भी भारतीय टीम 100 से अधिक मैच खेल चुकी है. वेस्टइंडीज की बात करें, तो भारत ने पहला टेस्ट 1948 में खेला था. अब तक 99 मैच खेल चुके हैं. भारत 23 मैच जीता है, वहीं, 30 में हार का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम 2002 के बाद वेस्टइंडीज की सरजमीं पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है.
ऐतिहासिक टेस्ट में मुकेश कुमार कर सकते हैं डेब्यू
गुरुवार से होनेवाले 100वें टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज मुकेश को मौका मिल सकता है. ओपनिंग जोड़ी के लिए कप्तान रोहित शर्मा की पसंद लेफ्ट और राइट का कॉम्बिनेशन ही रहने वाला है. यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर कप्तान रोहित ने पहले विकेट के लिए 229 रनों की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की थी. नंबर तीन पर शुभमन गिल को ही एक बार फिर मौका मिलेगा और नंबर चार पर विराट कोहली नजर आयेंगे. खराब बल्लेबाजी के बाद भी राहणे दूसरे टेस्ट में दिखेंगे. अश्विन, शार्दुल, सिराज के साथ जयदेव उनादकट की जगह मुकेश को कप्तान मौका दे सकते हैं.
वेस्टइंडीज टीम में रीफर की जगह सिंक्लेयर शामिल
वेस्टइंडीज ने गुरुवार से यहां भारत के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिए स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर केविन सिंक्लेयर को बल्लेबाजी ऑलराउंडर रेमन रीफर की जगह टीम में शामिल किया है. वेस्टइंडीज के लिए सात वनडे और छह टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले सिंक्लेयर को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का इंतजार है. डोमिनिका में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में पारी के अंतर से हार के बाद वेस्टइंडीज ने सिंक्लेयर को रीफर की जगह शामिल करके टीम में एकमात्र बदलाव किया है. पहले टेस्ट के दौरान छाती के संक्रमण से परेशान रहे ऑफ स्पिनर राहकीम कोर्नवाल को टीम में बरकरार रखा गया है. रविचंद्रन अश्विन ने पहले टेस्ट में स्पिन का जादू चलाते हुए मैच में 12 विकेट चटकाए जबकि रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट हासिल किये.
दूसरे टेस्ट के लिए भारत और वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11
टीम इंडिया – यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज – क्रेग ब्रेथवेट, तेजनारायण चंद्रपॉल, जरमैन ब्लैकवुड, एलिक अथानजे, रेमैन रीफर, जोशुआ डि सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, केविन सेंकलेयर, शैनन गेबरियल, रहकीम कॉर्नवाल, और अल्जारी जोसेफ.