20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI Test: क्लीन स्वीप की दहलीज पर टीम इंडिया, बारिश के कारण पांचवें दिन के खेल में हो रही देरी

टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट में क्लीन स्वीप करने को तैयार है. भारत को दूसरा मैच जीतने के लिए केवल आठ विकेट चटकाने हैं. लेकिन बारिश विलेन बन गयी है. बारिश की वजह से आखिरी दिन पहले सत्र का खेल धुल गया. बिना खेल हुए लंच ब्रेक हो गया.

पोर्ट ऑफ स्पेन : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पांचवें दिन का खेल सोमवार को यहां मूसलाधार बारिश के कारण समय पर शुरू नहीं हो पाया. मैच के चौथे दिन का खेल भी बारिश से प्रभावित रहा था जिसमें वेस्टइंडीज ने 365 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट पर 76 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज इस तरह से लक्ष्य से अभी 289 रन पीछे है. भारत का लक्ष्य दो मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप करके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के तीसरे चक्र के लिए महत्वपूर्ण अंक जुटाना है.

पहला टेस्ट भारत ने पारी और 141 रन से जीता था

डब्ल्यूटीसी के पहले दो चक्र में फाइनल में पहुंचने वाले भारत ने डोमिनिका में खेला गया पहला टेस्ट मैच पारी और 141 रन से जीत कर नए चक्र की शानदार शुरुआत की थी. चौथे दिन का खेल समाप्त होने के समय जर्मेन ब्लैकवुड 20 और सलामी बल्लेबाज टैगेनारिन चंद्रपॉल 24 रन पर खेल रहे थे. क्वींस पार्क ओवल में रात को भी बारिश होती रही जिसके कारण स्थिति और खराब हो गई. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 121 रन की मदद से अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए थे.

Also Read: विराट कोहली के डांस का वीडियो वायरल, पैनकेक खाते हुए मैदान पर झूमते नजर आये स्टार बल्लेबाज
मोहम्मद सिराज ने चटकाये 5 विकेट

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की चौथे दिन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 255 रन पर आउट कर दिया था. वेस्टइंडीज ने चौथे दिन अपनी पहली पारी चार विकेट पर 229 रन से आगे शुरू की थी लेकिन सिराज ने सुबह के सत्र में पांच विकेट लेकर भारत की जीत की उम्मीद जगा दी थी. सिराज ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 60 रन देकर पांच विकेट लिए थे. कप्तान रोहित शर्मा (57) और विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (नाबाद 52) के आक्रामक अर्धशतकों की मदद से भारत ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 181 रन पर समाप्त घोषित करके वेस्टइंडीज के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था.

भारत श्रृंखला में ‘क्लीन स्वीप’ करने की दहलीज पर

तेज गेदबाज मोहम्मद सिराज के कैरियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजों के आक्रामक प्रदर्शन के दम पर भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीतकर श्रृंखला में सूपड़ा साफ करने के करीब पहुंच गया है. सिराज ने सुबह के सत्र में पांच विकेट लिये जिससे भारत ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 255 रन पर समेट दिया. पहली पारी में 183 की बढत लेने वाली भारतीय टीम ने दूसरी पारी 24 ओवर में दो विकेट पर 181 रन बनाकर चाय से 35 मिनट बाद घोषित करके वेस्टइंडीज को 365 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर वेस्टइंडीज ने दो विकेट 76 रन पर गंवा दिये थे. उसे अभी भी 289 रन और बनाने हैं. टी चंद्रपाल 24 और जर्मेन ब्लैकवुड 20 रन बनाकर खेल रहे हैं.

पहली पारी की कहानी

भारत के पहली पारी के 438 रन के जवाब में वेस्टइंडीज में दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 229 रन बनाए. बारिश के बार-बार व्यवधान के बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा. इससे भारत अभी पहली पारी में 209 रन से आगे है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय एलिक अथानाज़ (37) ने जेसन होल्डर (11) क्रीज पर थे. पिच से गेंदबाजों को खास मदद नहीं मिल रही थी लेकिन रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने इसके बावजूद सफलता हासिल की और मैच में भारत का पलड़ा भारी रखा.

कोहली ने जड़ा 29वां टेस्ट शतक

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से पहली पारी में उनके टेस्ट करियर का 29वां शतक निकला. चौतीस वर्षीय कोहली ने शुक्रवार को 121 रन की पारी खेलकर सर डॉन ब्रैडमैन के 29 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की. यह पिछले पांच वर्षों में विदेशों में उनका पहला अंतरराष्ट्रीय शतक है. उन्होंने विदेश में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक 2018 में बनाया था. अश्विन ने खूबसूरत ऑफ ब्रेक पर वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट का विकेट लिया जिन्होंने वेस्टइंडीज की तरफ से सर्वाधिक 75 रन बनाए. भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने 36 रन देकर दो जबकि अश्विन, सिराज और मुकेश कुमार ने एक-एक विकेट लिया है. भारत अब खेल के चौथे दिन वेस्टइंडीज की पारी को जल्दी से समेटने का प्रयास करेगा जिससे कि मैच में उसकी पकड़ मजबूत बनी रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें