28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में Virat Kohli तोड़ेंगे MS Dhoni का यह बड़ा रिकॉर्ड!

India vs West Indies, Virat Kohli: भारत और वेस्टइंडीज के बाच वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार (1 अगस्त) को त्रिनिदाद में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. दोनों ही टीमें फिलहाल सीरीज में 1-1 बराबरी पर हैं. हालांकि फैंस को पूरी उम्मीद है कि विराट दूसरे और तीसरे मैच में बैटिंग के लिए आएंगे. विराट कोहली के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने बड़ा मौका है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि विराट कोहली महेंद्र सिंह धोनी का कौन सा बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

विराट कोहली तोड़ेंगे महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड

विराट कोहली के पास वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कैरेबियाई टीम के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी के छक्के का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है. भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी ने अपने करियर में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 28 छक्के लगाए हैं. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अबतक कुल 25 छक्के लगाए हैं. ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के बचे दो मुकाबले में अगर कोहली 4 छक्के लगा लेते हैं तो वह महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा चक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. इस लिस्ट में पहले नंबर पर टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा हैं. उन्होंने कैरेबियाई टीम के खिलाफ वनडे में कुल 35 छक्के लगाए हैं.

सबसे तेज 13 हजार वनडे रन से सिर्फ 102 रन दूर

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. दरअसल, विराट कोहली वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन पूरे करने से सिर्फ 102 रन पीछे हैं ऐसे में कोहली के पास वेस्टइंडीज वनडे सीरीज में यह मुकाम हासिल करने का सुनहरा मौका है. विराट कोहली अभी भारत के लिए 274 मुकाबले खेल चुके हैं. इसमें उन्होंने 46 शतक और 65 अर्धशतक की मदद से 12898 रन बनाए है.

वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने अपने करियर की 331वें इनिंग्स में यह मुकाम हासिल किया था. विराट अभी सचिन से 55 इनिंग्स पीछे हैं. ऐसे में विराट कोहली के पास वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन पूरा करने का पूरा मौका है.

सुनील गावस्कर का तोड़ेंगे रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. कोहली इस सीरीज में कैरेबियाई टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले प्लेयर बन सकते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के पास है. उन्होंने विंडीज टीम के खिलाफ 12 सेंचुरी लगाई है.

इस मामले में दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज आलराउंडर जैक कैलिस का नंबर है. उन्होंने सभी फॉर्मेट को मिलाकर वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 शतक लगाए हैं. भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 शतक लगाए हैं. वह इन दोनों बल्लेबाजों के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर काबिज हैं. हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में विराट अगर एक शतक लगा देते हैं तो वह सुनील गावस्कर और जैक कैलिस दोनों को पछाड़ देंगे और कैरेबियाई टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

भारत और वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, सूर्य कुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक

वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज़े, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, अल्ज़ारी जोसेफ, केविन सिंक्लेयर, गुडाकेश मोटी, ओशाने थॉमस

Also Read: IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे के पहले बीचबॉल खेलते नजर आए Hardik Pandya, देखें फोटोज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें