23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ZIM 5th T20: भारत ने आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे को 42 रन से हराया, चमके मुकेश कुमार

IND vs ZIM 5th T20: टीम इंडिया के पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 42 रनों से हरा दिया है. भारत ने सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है. संजू सैमसन के अर्धशतक और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के 4 विकेट से टीम को जीत में बड़ी मदद मिली.

IND vs ZIM 5th T20: उपकप्तान संजू सैमसन के अर्धशतक और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार के 4 विकेट के दम पर भारत ने पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 42 रनों से हरा दिया है. भारत ने यह सीरीज 4-1 से जीत ली है. अधिकतर युवा खिलाड़ियों से सजी टीम ने पहला मुकाबला हारने के बाद जबरदस्त वापसी की और लगातार चार मुकाबले जीते. भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद जिम्बाब्वे को 168 रनों का लक्ष्य दिया. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और जिम्बाब्वे को 19.3 ओवर में 125 के स्कोर पर ढेर कर दिया.

मुकेश कुमार ने चटकाए 4 विकेट

भारत की ओर से मुकेश कुमार ने अपने पहले स्पैल में दो विकेट चटकाए, जबकि आखिरी ओवर में तीन गेंद पर ही उन्होंने दो बल्लेबाजों को आउट कर जिम्बाब्वे की पारी का अंत कर दिया. शिवम दुबे ने दो विकेट अपने नाम किए. तुषार देशपांडे, वॉशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा ने एक-एक विकेट चटकाए. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपने तीन विकेट पावर प्ले में ही गंवा दिए. यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा 20 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाए.

ICC Player of the Month: जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना ने जीता अवॉर्ड, पहली बार हुआ ऐसा

IND vs ZIM: यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जोड़ी ने बनाए 92 गेंद पर 156 रन, टूटे कई रिकॉर्ड

सैमसन और रियान पराग के बीच 65 रनों की साझेदारी

संजू सैमसन और रियान पराग ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी हुई. यह साझेदारी तब टूटी, जब 15वें ओवर में रियान पराग 22 रन के स्कोर पर आउट हो गए. लेकिन सैमसन टिके रहे और उन्होंने 45 गेंद पर 58 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके बाद शिवम दुबे ने 12 गेंद पर दो-दो चौके और छक्के की मदद से 26 रन बनाकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. 11 रन रिंकू सिंह के बल्ले से लगा. भारत की जीत में गेंदबाजों की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

वॉशिंगटन सुंदर बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

पूरे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए वॉशिंगटन सुंदर को प्लेऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया. जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी की बात करें तो सलामी बल्लेबाज वेस्ली मधेवेरे खाता भी नहीं खोल पाए. दूसरे सलामी बल्लेबाज तदिवनाशे मारुमानी ने 27 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. टीम के लिए सबसे ज्यादा 34 रन डायोन मायर्स ने बनाए. उसके बाद जिम्बाब्वे ने कई विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए. फराज अकरम ने 13 गेंद पर 27 रन बनाकर पारी को तेज किया, लेकिन उनकी यह पारी बेकार वली गई और टीम 42 रनों से हार गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें