17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ZIM: अभिषेक को अपनी काबिलियत पर होने लगा था शक, पिता ने बढ़ाया हौसला

IND vs ZIM मैच में बेटे का शानदार प्रदर्शन देखने के बाद अभिषेक के पिता राजकुमार शर्मा बहुत बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि आखिर अभिषेक से पहले मैच में क्या गलती हुई थी?

IND vs ZIM: भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बैक टू बैक दो मुकाबले खेले पहले मुकाबले में मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम को दूसरे मुकाबले में 100 रनों से बड़ी जीत भी हासिल हुई. मुकाबले में युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की. बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 46 गेंद में शतक पूरा करते हुए भारत की 100 रन से जीत में बहुत बड़ा योगदान दिया. अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू मुकाबले में अभिषेक शून्य पर आउट हो गए थे और ये उनके जीवन का दूसरा ही अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला था. पारी के दौरान अभिषेक ने 7 चौके और 8 छक्के भी लगाए. वहीं मैच में बेटे का शानदार प्रदर्शन देखने के बाद अभिषेक के पिता राजकुमार शर्मा बहुत बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि आखिर अभिषेक से पहले मैच में क्या गलती हुई थी?

IND vs ZIM: अभिषेक पहले मैच में छक्के से शुरुआत करना चाहते थे: राजकुमार शर्मा

एक मीडिया इंटरव्यू में बात करते हुए अभिषेक शर्मा के पिता राजकुमार शर्मा ने बताया कि अभिषेक IND vs ZIM के बीच खेले गए पहले मैच में गेंद और बल्ले का सही कनेक्शन नहीं कर पा रहे थे. अभिषेक पहले मैच में छक्के से शुरुआत करना चाहते थे, लेकिन लेंथ को पढ़ नहीं पाए. मगर इस बार उन्होंने छक्के से पारी की शुरुआत की और छक्कों की हैट्रिक लगाते हुए शतक भी पूरा किया.

IND vs ZIM: पिता ने बढ़ाया हौसला

राजकुमार ने बताया कि शून्य पर आउट होने के बाद अभिषेक निराश और हताश हो गए थे. इसके लिए उन्हें जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता. जब डेब्यू में ही शून्य पर आउट हो जाएं तो आप अपने खेलने के तरीके पर सवाल उठाने लगते हैं. वो अपनी छक्के लगाने की आदत को कोस रहे थे, लेकिन मैंने उन्हें याद दिलाया कि इसी काबिलियत के कारण उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली है. भला अब स्टाइल बदलने का क्या मतलब, अभिषेक ने दूसरे मैच में इसी रणनीति पर काम किया.

IND vs ZIM: आईपीएल में अभिषेक ने की थी छक्कों की बारिश

आपकी जानकारी के लिए बता दें, अभिषेक आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम को अपनी सेवा प्रदान करते हैं. इस साल खेले गए आईपीएल के 17वें सीजन में अभिषेक ने शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने आईपीएल में इस बार 204 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. उन्होंने इस सीजन में कुल 484 रन बनाए. वो पूरे सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले प्लेयर रहे. उन्होंने कुल 42 छक्के लगाए और इस मामले में अन्य बल्लेबाजों से काफी आगे रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें