16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND W vs BAN W 3rd ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज, जानिए कब और कहां देखें लाइव

India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर है. ऐसे में दोनों टीमों की नजरें इस निर्णायक मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करने पर होगी.

IND W vs BAN W 3rd ODI Live Streaming: भारत और बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम के बीच शनिवार (22 जुलाई) को वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा. बतौर कप्तान हरमनप्रीत कौर और निगर सुल्ताना आमने सामने होंगी. बांग्लादेश ने सीरीज का पहला मैच जीता था जबकि भारतीय टीम दूसरा मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की. अब दोनों टीमें इस निर्णायक मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. तो चलिए आपको बताते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी.

दूसरे वनडे में भारत ने दर्ज की थी बड़ी जीत

गौरतलब है कि बांग्लादेश महिला टीम ने बारिश से प्रभावित पहले वनडे को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 40 रनों से जीता था. बांग्लादेश के हाथों भारत को पहली बार हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद बुधवार को हुए दूसरे वनडे में भारतीय महिला टीम ने बड़ी और शानदार जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाए, जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम को 120 रनों पर ऑल आउट 108 रनों से जीत दर्ज की. दूसरे वनडे में जेमिमा रोड्रिगेज ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनी थी. उन्होंने सिर्फ 3 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे.

भारतीय शीर्षक्रम का फॉर्म चिंता का सबब

तीसरे मैच में भारत की नजरें न सिर्फ जीत पर होंगी बल्कि अपनी गलतियों को सुधारने और पिच के बारे में और जानने पर भी रहेंगी चूंकि अगले साल बांग्लादेश में ही विश्वकप होना है. पहले मैच में भारतीय टीम 113 रन पर ढेर हो गई थी. दूसरे वनडे में हालांकि कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने अर्धशतक जमाए. शीर्षक्रम का फॉर्म हालांकि अभी भी भारत की चिंता का सबब है.

स्मृति मंधाना से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

भारतीय स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का टी20 का खराब फॉर्म वनडे में भी जारी है. वह दो वनडे में सिर्फ 47 रन बना सकी. वहीं सलामी बल्लेबाज प्रिया पूनिया वापसी में नाकाम रहीं, जबकि वनडे में उन्हें शेफाली वर्मा की जगह शामिल किया गया था. उन्होंने दो मैचों में 10 और सात रन बनाए. विकेटकीपर यास्तिका भाटिया से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. जेमिमा ने हालांकि करियर की सर्वश्रेष्ठ 86 रन की पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की.

चोटिल हरमनप्रीत के खेलने पर सस्पेंस

कप्तान हरमनप्रीत ने अच्छी पारी खेली, लेकिन उनके हाथ में चोट लग गई. देखना है कि वह इस मैच के लिए पूरी तरह फिट हैं या नहीं. रन दौड़ते हुए उनकी बाईं कलाई में गेंद लगी और कुछ देर के लिए उन्हें मैदान से जाना पड़ा. वह बल्लेबाजी के लिए लौटीं, लेकिन आठ गेंद और ही खेल सकी. बांग्लादेश की पारी में उन्होंने फील्डिंग नहीं की.

वेदर-पिच रिपोर्ट

भारत और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे मैच शेर ए बांग्ला स्टेडियम में होगा. यहां कि पिच गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को बराबर लाभ देती है. यहां टॉस भी अहम भूमिका निभाता है पहले गेंदबाजी करने वाली टीम के पास प्लस प्वाइंट होता है. स्पिन गेंदबाज इस विकेट पर अपनी गेंदबाजी से छा सकते है क्योंकि यहां छक्के लगाना इतना आसान नहीं है लेकिन ताकत और टाइमिंग से लगे अच्छे शॉट भी लग सकते है. वहीं मौसम की बात करें तो मैच के दौरान बारिश की संभावना बनी रहेगी. मौसम रिपोर्ट के अनुसार, सुबह बारिश होने के आसार 50 प्रतिशत है. दिन भर बारिश की संभावना रहेगी.

कब और कहां कहां देखें लाइव?

भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा. शनिवार 22 जुलाई को ये मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से शुरू होगा. भारत में मैचों का लाइव प्रसारण या स्ट्रीमिंग और कहीं पर नहीं हो रहा है. आप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग बांग्लादेश के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.

भारतीय महिला टीम

जेमिमा रोड्रिगेज, प्रिय पुनिया, शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), पूजा वस्त्राकार, स्नेह राणा, उमा चेट्री (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), केसवराजगारी अंजलि सरवानी, बेरेड्डी अनुषा, मेघना सिंह, मोनिका पटेल, राशि अशोक कुमार कनौजिया.

बांग्लादेश महिला टीम

फरजाना होक, मुर्शिदा खातून, शर्मीन अख्तर, सोभना मोस्ट्री, लता मंडल, रितु मोनी, सलमा खातून, शोरना एक्टर, निगर सुल्ताना (कप्तान/विकेटकीपर), शमीमा सुल्ताना (विकेटकीपर), दिशा बिस्वास, फहीम खातून, मरूफ एक्टर, नाहिदा अकटर, राबिया खान, संजीदा एक्टर, सुल्ताना खातून.

Ind vs Ban 3nd ODI दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत: प्रिया पुनिया, स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, देविका वैद्य, मेघना सिंह.

बांग्लादेश: मुर्शिदा खातून, शर्मिन अख्तर, फरजाना होक, लता मंडल, रितु मोनी, निगर सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), राबिया खान, नाहिदा अकटर, फहीम खातून, सुल्ताना खातुन, मारूफ एक्टर.

Also Read: IND vs WI: विराट कोहली के शतक से भारत ने पहली पारी में बनाए 438 रन, वेस्टइंडीज अब भी 352 रन पीछे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें