15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2024 में ओलिंपिक से लेकर क्रिकेट विश्व कप तक बजेगा भारत का डंका

भारतीय खेल जगत के लिए 2024 बेहद खास होने वाला है. इस वर्ष ओलिंपिक का आयोजन होगा, तो क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस जैसे बड़े खेलों में भी कई अहम टूर्नामेंट होने हैं. भारतीय खेल प्रशंसकों के लिए 2024 रोमांचक होगा.

नेशनल कंटेंट सेल: निरंतर समृद्ध होते भारतीय खेल जगत के लिए 2024 बेहद खास होने वाला है. इस वर्ष ओलिंपिक का आयोजन होगा, तो क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस जैसे बड़े खेलों में भी कई अहम टूर्नामेंट होने हैं. भारतीय खेल प्रशंसकों के लिए 2024 रोमांचक होगा. इस साल महिला और पुरुष दोनों वर्गों में टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन होने हैं. 2023 में वनडे विश्व कप के फाइनल में हारनेवाली भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम आइसीसी खिताब का सूखा खत्म करना चाहेगी. बैटमिंटन, टेनिस, फुटबॉल के भी बड़े टूर्नामेंट खेले जायेंगे. खासकर एएफसी एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन कर भारत विश्व कप फुटबॉल की दावेदारी मजबूत करना चाहेगा. वर्ष की शुरुआत में महिला हॉकी टीमों के पास ओलिंपिक क्वालिफाइ करने का मौका होगा.

पेरिस ओलिंपिक : अनोखा होगा उद्घाटन समारोह, स्टेडियम की जगह नदी में कार्यक्रम

इस वर्ष 26 जुलाई से 11 अगस्त तक फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलिंपिक खेलों के आयोजन होंगे. ओलिंपिक का उद्घाटन समारोह इस बार अनोखा होनेवाला है. सात महीने का समय बचा है और तैयारियां जोरों पर हैं.उद्घाटन समारोह को परंपरा से हट कर स्टेडियम की बजाय पेरिस की सीन नदी के किनारे आयोजित किया जायेगा. करीब 10 हजार एथलीट नांवों में बैठ कर ट्रॉकेडेरो प्लाजा पहुंचेंगे. वहां उद्घाटन समारोह होगा. एक और नयी बात यह है कि कई जगहों पर दर्शक ओपनिंग सेरेमनी को मुफ्त में देख पायेंगे. ऐसा आम लोगों में ओलिंपिक के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है. सीन नदी पेरिस में 13 किलोमीटर लंबा रास्ता तय करती है. इसके छह किलोमीटर एरिया में समारोह कराने की तैयारी चल रही है.

टेनिस : 60 वर्ष बाद भारतीय टीम करेगी पाकिस्तान का दौरा

भारत व पाकिस्तान के बीच चार फरवरी से डेविस कप के होने हैं. इसमें हिस्सा लेने के लिए भारतीय टेनिस टीम को पाकिस्तान का दौरा करना है. भारतीय डेविस कप टीम आखिरी बार 1964 में पाकिस्तान गयी थी, जब लाहौर में हुआ मुकाबला भारत ने 4-0 से जीता था.

टेनिस के बड़े मुकाबले

  • ऑस्ट्रेलियन ओपन (14-28 जनवरी 2024)

  • फ्रेंच ओपन (26 मई-9 जून 2024)

  • विंबलडन (1-14 जुलाई 2024)

  • यूएस ओपन (26 अगस्त-8 सितंबर 2024)

  • एटीपी फाइनल्स (10-17 नवंबर 2024)

  • डब्ल्यूटीए फाइनल्स (3-10 नवंबर 2024)

हॉकी : वर्ष की शुरुआत ओलिंपिक क्वालिफायर्स से

हॉकी में भारतीय महिला टीम वर्ष की शुरुआत रांची में आयोजित ओलिंपिक क्वालिफायर्स खेलने के साथ करेगी. 13 से 19 जनवरी तक इसका आयोजन किया जायेगा. वहीं एफआइएफ हॉकी फाइव एक साइड टूर्नामेंट के भी आयोजन होने हैं. हॉकी में भारतीय टीमों के पास ओलिंपिक में फिर से मेडल जीतने के मौके होंगे.

हॉकी के बड़े इवेंट

  • एफआइएच पुरुष हॉकी-5एस (24-27 जनवरी 2024)

  • एफआइएच पुरुष हॉकी 5एस (28-31 जनवरी 2024)

  • एफआइएच महिला हॉकी ओलिंपिक क्वालिफायर्स (13-19 जनवरी 2024)

  • एफआइएच ओलिंपिक क्वालिफायर्स (13-21 जनवरी 2024)

क्रिकेट : आइसीसी खिताब का सूखा खत्म करना चाहेंगे

अंक्तूबर-नवंबर 2023 में आयोजित वनडे विश्व कप में लगातार 10 मैच जीत कर फाइनल में पहुंची भारतीय पुरुष टीम को खिताबी जंग में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था. पिछले एक दशक से भारत के आइसीसी खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका. भारत के पास 2024 में मौके हैं. चार से 30 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आयोजित टी-20 विश्व कप में रोहित की टीम अपना दमखम दिखायेंगी. महिला टीम को भी सितंबर-अक्तूबर में टी-20 विश्व कप में हिस्सा लेना होगा.

इस वर्ष के बड़े क्रिकेट मुकाबले

  • इंग्लैंड का भारत दौरा: 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (25 जनवरी-11 मार्च)

  • पुरुष अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप (19 जनवरी-11 फरवरी 2024)

  • महिला प्रीमियर लीग (22 फरवरी से 17 मार्च 2024)

  • आइपीएल (मार्च, 2024 से )

  • पुरुष टी-20 विश्व कप : (4-30 जून 2024)

  • महिला टी-20 विश्व कप ( सितंबर-अक्तूबर 2024)

बैडमिंटन : शीर्ष 16 के लिए क्वालिफाइ करना लक्ष्य

वर्ष 2023 भारतीय बैडमिंटन के प्रशंसकों के लिए एक विविध अनुभव के रूप में सामने आया. विशेष रूप से सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने रिकॉर्ड तोड़कर और खिताब जीतकर सुर्खियां बटोरीं. इस वर्ष पेरिस ओलिंपिक होने वाला है. 2024 सीज़न में भारतीय शटलरों का लक्ष्य रोड टू पेरिस में शीर्ष 16 में स्थान सुरक्षित करना होगा. सीजन की शुरुआत सुपर 1000 मलेशिया ओपन और सुपर 750 इंडिया ओपन से होगी.

इस वर्ष के बड़े मुकाबले

  • इंडिया ओपन (16-21 जनवरी 2024)

  • सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट (26 नवंबर-1 दिसंबर 2024)

  • थॉमस और उबेर कप (27 अप्रैल-5 मई 2024)

  • बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स (11-15 दिसंबर 2024)

फुटबॉल : भारत के पास विश्व कप क्वालिफाइ के मौके

भारतीय फुटबॉल टीम सीनियर विश्व कप में भाग नहीं ले सकी है. इस वर्ष एएफसी एशिया कप के अलावा विश्व कप क्वालिफायर्स मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन कर सुनील छेत्री की टीम के पास फुटबॉल के इस महाकुंभ की दौड़ में शामिल होने के मौके हैं. इनके अलावा 14 जून से 14 जुलाई 2024 तक फुटबॉल का दूसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट यूएफा यूरो कप 2024 का आयोजन होना है. कोपा अमेरिका कप के भी मुकाबले खेले जायेंगे.

इस वर्ष के बड़े मुकाबले

  • एएफसी एशियन कप (12 जनवरी-10 फरवरी 2024)

  • अफ्रीका कप ऑफ नेशंस (13 जनवरी-11 फरवरी 2024)

  • यूरोपियन फुटबॉल चैंपियनशिप (14 जून-14 जुलाई 2024)

  • कोपा अमेरिका 2024 (20 जून-14 जुलाई 2024)

  • इंग्लिश प्रीमियर लीग (17 अगस्त-25 मई 2024)

  • यूएफा चैंपियंस लीग (17 सितंबर-31 मई 2024)

उत्तराखंड में 38वां राष्ट्रीय खेल

साल 2024 में उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा. 37वें राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया. नये साल में राष्ट्रीय खेलों में भी खिलाड़ियों से बेजोड़ प्रदर्शन की उम्मीद की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें