23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत के पास सोचने के लिए बहुत कुछ, दूसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड का बड़ा बयान

भारत को इंग्लैँड के खिलाफ पहले मुकाबले में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा इंग्लैँड के युवा स्पिनर टॉम हार्टले ने दूसरी पारी में टीम इंडिया के 7 बल्लेबाजों को आउट कर दिया. इंग्लैंड की जीत में इस डेब्यू करने वाले गेंदबाज का बड़ा योगदान रहा.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड का मानना है कि स्पिन की अनुकूल पिच पर इंग्लैंड का परेशान होना पहले से तय निष्कर्ष नहीं है और पहले टेस्ट में हार ने भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट से पहले सोच-विचार करने के लिए काफी कुछ दिया है. इंग्लैंड ने उप कप्तान ओली पोप के शानदार 196 रन और बाएं हाथ के नवोदित स्पिनर टॉम हार्टले के चौथी पारी में सात विकेट की बदौलत रविवार को शुरुआती टेस्ट में 28 रन की यादगार जीत दर्ज की. भारत अब विशाखापतनम में दो फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे मुकाबले की जीत का लक्ष्य रखेगी.

भारत के पास कैसा भी विकेट बनाने का मौका

मार्क वुड ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ‘मुझे नहीं पता कि वे (दूसरे टेस्ट के लिए) कैसी पिच तैयार करेंगे. भारत के पास यहां कोई भी विकेट बनाने की क्षमता है. मैंने विश्व कप के मुकाबले और आईपीएल के मैच खेले हैं जहां तेज गेंदबाजी की अनुकूल, सपाट पिच, स्पिन के अनुकूल विकेट होते हैं. उनमें अपनी इच्छानुसार किसी भी तरह का विकेट तैयार करने की क्षमता है. लेकिन अब हमने उन्हें सोचने के लिए कुछ दिया है. यह कोई पहले से तय निष्कर्ष नहीं है कि हम यहां आने वाले हैं और वे हमें स्पिन से पछाड़ दें.’

Also Read: IND vs ENG: दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा बाहर, इनको मिला मौका

ओली पोप की पारी की तारीफ

पोप ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल की भारतीय स्पिन तिकड़ी के खिलाफ दबदबा बनाया. वुड ने कहा, ‘ओली पोप ने शानदार पारी खेली है, उन्हें अब विश्लेषण करना होगा. जैसे हम तब करते हैं जब चीजें अच्छी नहीं होतीं और विश्लेषण करना होगा कि वे कैसे मुकाबला करेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘हमने एक मैच जीता है. यह एक बड़ी उपलब्धि है लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमें काफी आगे के बारे में सोचने की जरूरत है.’

केवल एक तेज गेंदबाज के साथ खेल रहा था इंग्लैंड

34 साल के वुड पहले टेस्ट की इंग्लैंड की अंतिम एकादश में एकमात्र तेज गेंदबाज थे और उन्होंने कहा कि जब कप्तान बेन स्टोक्स ने उन्हें सूचित किया कि वह संक्षिप्त स्पैल डालेंगे तो उन्हें अजीब लगा. उन्होंने कहा, ‘जब हम मैदान पर थे तो उन्होंने (स्टोक्स) शायद एक या दो कहा. मेरा मतलब है, मैंने सोचा था कि मैं दूसरी पारी में गेंदबाजी की शुरुआत भी नहीं कर पाऊंगा. लेकिन यह ‘एक ओवर, बस इतना ही’ जैसा था.’

Also Read: IND vs ENG: सरफराज खान की टीम इंडिया में एंट्री, स्टार बल्लेबाज का सोशल मीडिया पोस्ट वायरल

वुड को 25 ओवर में नहीं मिला एक भी विकेट

वुड ने अंततः मैच में 25 ओवर फेंके लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. इसके विपरीत भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट लिए जिसमें दूसरी पारी में 41 रन देकर चार विकेट भी शामिल थे. वुड ने कहा, ‘बुमराह ने जीनियस की तरह गेंदबाजी करके मेरी राह आसान नहीं की.’ उन्होंने कहा, ‘यह कठिन था. यह थोड़ा अजीब था, कभी-कभी थोड़ा अजीब. मैच के दौरान मैं सोचता था कि ‘मैं यहां गेंदबाजी कर सकता हूं, लेकिन स्पिन नुकसान पहुंचा रही थी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें