20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India Open: टूर्नामेंट पर कोरोना का साया, सात खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, किदांबी श्रीकांत का सफर खत्म

इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट पर कोरोना का साया मंडरा रहा है. सात खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं. किंदाबी श्रीकांत भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं और उनका इंडिया ओपन में सफर शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया है.

कोरोनावायरस महामारी ने देश में खेल आयोजनों सहित सभी गतिविधियों को बाधित कर दिया है. अब इंडिया ओपन टूर्नामेंट वायरस के प्रकोप से खतरे में है. बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने गुरुवार को कहा कि सात भारतीय खिलाड़ी- किदांबी श्रीकांत, अश्विनी पोनप्पा, रितिका ठाकर, तरिसा जॉली, मिथुन मंजूनाथ, सिमरन सिंघी और खुशी गुप्ता कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसकी वजह से इन सभी ने इस आयोजन से नाम वापस ले लिया है.

विश्व शासी निकाय ने एक बयान में कहा कि ये सभी सात खिलाड़ी मंगलवार को आयोजित एक अनिवार्य आरटी-पीसीआर परीक्षण में पॉजिटिव पाये गये हैं. सात खिलाड़ियों के करीबी संपर्क ने भी टूर्नामेंट से वापस ले लिया है. खिलाड़ियों को मुख्य ड्रॉ में नहीं बदला जायेगा और उनके विरोधियों को अगले दौर में वाकओवर दिया जाएगा.

Also Read: BWF World Badminton Championship : किदांबी श्रीकांत ने रजत पदक पर किया कब्जा, लक्ष्य को कांस्य

बीडब्ल्यूएफ ने गुरुवार तड़के इस खबर की घोषणा की लेकिन सात खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं किया. 2019 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत, डबल विशेषज्ञ मनु अत्री और ध्रुव रावत ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए प्रस्थान से पहले कोरोनावायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाये गये और टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही बाहर हो गए थे.

देश के युगल विशेषज्ञ सीन वेंडी और कोच नाथन रॉबर्टसन के वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद पूरे इंग्लैंड बैडमिंटन दल ने भी सुपर 500 इवेंट से पहले नाम वापस ले लिया था. बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित, इंडिया ओपन का 2022 संस्करण इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव इंडोर हॉल में आयोजित किया जा रहा है.

Also Read: कोरोना से लड़ने के लिए बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू ने की 5 लाख रुपये देने की घोषणा की

कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का होटल और स्टेडियम के बाहर प्रतिदिन परीक्षण किया जा रहा है. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, विश्व चैंपियनशिप की रजत और कांस्य पदक विजेता किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन, लंदन खेलों की कांस्य विजेता साइना नेहवाल उन भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं जो टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें