22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup: स्पिन गेंदबाज बने टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द! कोहली के सामने सबसे बड़ी चुनौती

T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप 2020 अगले महीने यूएई में किया जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए BCCI जल्द टीम की घोषणा करेगा.

T20 World 2021 : टी20 वर्ल्ड कप 2020 का आयोजन अगले महीने यूएई में किया जाएगा. इस टूर्नामेंट को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है क्रिकेट प्रेमी इसका बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में भारत भी मंगलवार या बुधवार को वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम घोषित कर देगा. टीम में कई ऐसे युवा खिलाड़ियों को जगह दी जा सकती है जिन्होंने आईपीएल और बाकी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है. भारत दें कि अब तक पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीमों का एलान कर दिया है.

स्पिन गेंदबाजों को चुनाना सबसे बड़ी चुनौती

भारतीय टीम के चयनकर्ता अगले महीने होने वाले आइसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) टी-20 विश्व कप के लिए जब टीम चयन करेंगे, तो उनके पास अतिरिक्त स्पिनर की भूमिका के लिए रहस्यमयी गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती और तेज लेग-ब्रेक गेंदबाजी करने वाले राहुल चाहर में से किसी एक को चुनने की चुनौती होगी. उम्मीद है कि चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति मंगलवार या बुधवार को मुंबई में बीसीसीआइ मुख्यालय में बैठक करेगी और इसमें कप्तान विराट कोहली मैनचेस्टर और कोच रवि शास्त्री लंदन से ऑनलाइन जुड़ेंगे.

Also Read: IND vs ENG: जब बुमराह ने कप्तान कोहली से कहा- ‘लाओ गेंद मुझे दो’, और मैच का पलट दिया पासा
संजू सैमसन की जगह इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका!

बीसीसीआइ अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह (चयन समिति के संयोजक) भी समिति की सबसे महत्वपूर्ण मानी जाने वाली चयन बैठक का हिस्सा बन सकते हैं. टीम में रिषभ पंत और केएल राहुल दोनों विकेटकीपर की भूमिका निभाने में सक्षम है. ऐसे में श्रीलंका में अच्छा प्रदर्शन करने वाले इशान किशन को प्रतिभावान संजू सैमसन पर तरजीह दी जा सकती है. वहीं ओवल टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले शार्दूल ठाकुर ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मैच में उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का खेल दिखाया. पहली पारी में उनके बल्ले से 57 और दूसरी पारी में 60 रन देखने को मिले. साथ ही पहली पारी में ठाकुर ने एक और दूसरी पारी में जो रूट के विकेट के साथ 2 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें