12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम इंडिया के लिए आयी एक और बुरी खबर, इंशात शर्मा हुए चोटिल, अंगुली की हुई सर्जरी

WTC Final,India Vs New Zealand, Ishant Sharma : बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई के हवाले से कहा कि लगभग 10 दिनों में टांके हट जाएंगे और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए छह सप्ताह बचे हैं, उनके समय पर ठीक होने की उम्मीद है.

WTC Final,India Vs New Zealand : न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत के बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इशांत शर्मा चोटिल हो गये हैं. फाइनल में गेंदबाजी के दौरान इशांत शर्मा के अंगुली में चोट लग गयी थी, जिसके बाद उनके दाएं हाथ की अंगुली की सर्जरी हुई है. खबरों के अनुसार इशांत के दाहिने हाथ की मिडिल उंगली पर कई टांके लगे हैंहालांकि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इशांत की तैयारियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा.

Undefined
टीम इंडिया के लिए आयी एक और बुरी खबर, इंशात शर्मा हुए चोटिल, अंगुली की हुई सर्जरी 2

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई के हवाले से कहा कि लगभग 10 दिनों में टांके हट जाएंगे और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए छह सप्ताह बचे हैं, उनके समय पर ठीक होने की उम्मीद है. समाचार रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि अपनी ही गेंदबाजी के दौरान न्यूजीलैंड के एक बल्लेबाज के ड्राइव को रोकने की कोशिश करते समय तेज गेंदबाज को चोट लग गई थी. यह घटना टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दूसरी पारी के दौरान हुई. घटना के तुरंत बाद ईशांत के हाथ से खून बहने लगा और उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा.

Also Read: Cricket World Cup 1983: हार रही टीम इंडिया जब बनी विश्व विजेता, कपिल देव के इस कैच ने बदल दिया था पूरा मैच, देखें VIDEO

टांके लगने के बाद इशांत भारतीय टीम के बाकी सदस्यों के साथ लंदन गए हैं. संपूर्ण भारतीय दल वर्तमान में 20 दिनों के ब्रेक पर है. ब्रेक पर खिलाड़ी छुट्टी मना सकते हैं, दोस्तों और परिवार से मिल सकते हैं. टीम के खिलाड़ियों को एक साथ समय बिताने का मौका भी मिल सकता है. बता दें कि टीम इंडिया के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में हार का कारण बना, जिससे उसका आइसीसी ट्रॉफी जीतने का इंतजार भी लंबा खिंच गया. रविचंद्रन अश्विन (17 रन देकर दो) ने न्यूजीलैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, लेकिन टेलर और विलियमसन ने तीसरे विकेट के लिए 96 रन की अटूट साझेदारी निभाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. इस जीत से न्यूजीलैंड ने दो साल पहले वनडे विश्व कप में मिली निराशा को भी पीछे छोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें