12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India Tour of Ireland: आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के कोच हो सकते हैं VVS Laxman, जून में होंगे मुकाबले

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने बताया, पूरी संभावना है कि लक्ष्मण आयरलैंड में टी20 टीम के साथ होंगे क्योंकि द्रविड़ टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड में व्यस्त होंगे. पिछले साल मुख्य कोच रवि शास्त्री इंग्लैंड में टेस्ट टीम के साथ थे और उस समय द्रविड़ सीमित ओवरों की टीम के साथ श्रीलंका गए थे.

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) आयरलैंड में दो मैच की शृंखला में भारतीय टीम को कोचिंग दे सकते हैं क्योंकि इसी दौरान टेस्ट टीम इंग्लैंड में एकमात्र टेस्ट की तैयारी कर रही होगी.

इंग्लैंड दौरे पर होंगे मुख्य कोच राहुल दविड़

एक जुलाई से एकमात्र टेस्ट के साथ शुरू हो रहे दौरे से पहले मुख्य कोच राहुल द्रविड़ टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड में होंगे. टेस्ट से पहले लीसेस्टर के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच 24 से 27 जून तक खेला जाएगा. जबकि आयरलैंड में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले 26 और 28 जून को खेले जाएंगे.

Also Read: VVS Laxman NCA Head: राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण ने संभाला मोर्चा, एनसीए में पदभार संभाला

इससे पहले एनसीए डायरेक्टर रहते द्रविड़ ने संभाला था कोच पद

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने बताया, पूरी संभावना है कि लक्ष्मण आयरलैंड में टी20 टीम के साथ होंगे क्योंकि द्रविड़ टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड में व्यस्त होंगे. पिछले साल भी ऐसी ही स्थिति पैदा हुई थी जब मुख्य कोच रवि शास्त्री इंग्लैंड में टेस्ट टीम के साथ थे और उस समय एनसीए प्रमुख द्रविड़ सीमित ओवरों की टीम के साथ श्रीलंका गए थे.

अंडर-19 विश्व कप टीम के साथ कैरेबिया गए थे लक्ष्मण

एनसीए में द्रविड़ की जगह लेने वाले लक्ष्मण इस साल भारत की अंडर-19 विश्व कप टीम के साथ कैरेबिया गए थे जहां टीम ने खिताब जीता था. साथ ही संभावना है कि चयनकर्ता इंग्लैंड और आयरलैंड में होने वाली शृंखलाओं के लिए अलग टीम का चयन करें. इंग्लैंड के एक टेस्ट, तीन टी20 और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के दौरे के लिए टीम में सभी मुख्य खिलाड़ियों को चुने जाने की उम्मीद है. आईपीएल फाइनल के एक हफ्ते बाद भारत नौ जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की मेजबानी करेगा. इस शृंखला के लिए 22 मई को टीम चुने जाने की उम्मीद है और सभी प्रारूपों में खेलने वाले विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है.

भारत और आयरलैंड के बीच दो टी20 मैचों का शेड्यूल

भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मैच 26 जून को डबलिन में खेला जाएगा. जबकि दूसरा और आखिरी टी20 मैच 28 जून को डबलिन में ही खेला जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें