17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India’s tour of Sri Lanka 2024: बीसीसीआई ने जारी किया वनडे और टी20 सीरीज का शेड्यूल

India's tour of Sri Lanka 2024: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. भारत को श्रीलंका में तीन टी20 इंटरनेशनल और तीन वनडे इंटरनेशनल खेलने हैं. वनडे सीरीज में रोहित, कोहली और जडेजा की वापसी हो सकती है. गौतम गंभीर का चीफ कोच के रूप में यह पहला असाइनमेंट है.

India’s tour of Sri Lanka 2024: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत के श्रीलंका दौरे का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है. टीम इंडिया वहां तीन मैचों की टी20 आई सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. गौतम गंभीर का चीफ कोच के रूप में यह पहला असाइनमेंट होगा. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद जिन सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, इस दौरे पर उनकी वापसी संभव है. रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, इसलिए वनडे सीरीज में उनके खेलने की उम्मीद है. इस दौरे के लिए टीम का ऐलान भी जल्द ही किया जाएगा.

गौतम गंभीर का पहला असाइनमेंट

बीसीसीआई ने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को मंगलवार को पुरुष सीनियर टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है. गंभीर ने सभी प्रारूपों में भारत के मुख्य कोच के रूप में राहुल द्रविड़ की जगह ली है. गंभीर की कोचिंग वाली टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 26 और 27 जुलाई को लगातार दो टी20 आई मैच खेलेगी. तीसरा टी20 मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा. उसके बाद दोनों टीमें वनडे मुकाबले में एक-दूसरे से भिड़ेंगी. वनडे सीरीज एक अगस्त से शुरू होगा. आखिरी वनडे मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा. सभी टी20 मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. कोलंबो का आर प्रेमदासा स्टेडियम पूरी वनडे सीरीज की मेजबानी करेगा.

India vs Zimbabwe, 3rd T20: भारत ने तीसरे टी20 मैच में जिंबाब्वे को 23 रन से हराया, सीरीज में 2-1 की बढ़त

T20 World Cup 2024 विजेता टीम के सदस्य रहे युजवेंद्र चहल को हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने किया सम्मानित

भारत बनाम श्रीलंका टी20 और वनडे सीरीज का कार्यक्रम

पहला टी20 – 26 जुलाई 2024 – पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
दूसरा टी20 – 27 जुलाई 2024 – पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
तीसरा टी20 – 29 जुलाई 2024 – पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
पहला वनडे – 01 अगस्त 2024 – आर प्रेमदासा स्टेडियम
दूसरा वनडे – 04 अगस्त 2024 – आर प्रेमदासा स्टेडियम
तीसरा वनडे – 07 अगस्त 2024 – आर प्रेमदासा स्टेडियम

सनथ जयसूर्या का भी पहला कार्यभार

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सनथ जयसूर्या को अपनी टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया है. केवल गौतम गंभीर ही नहीं जयसूर्या का भी कोच के रूप में यह पहला कार्यभार होगा. मेन इन ब्लू ने आखिरी बार 2021 में द्विपक्षीय सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा किया था. उस समय राहुल द्रविड़ भारत के स्टैंड-इन हेड कोच थे. अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने टीम की कप्तानी की थी. भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी, जबकि श्रीलंका ने टी20 में मेहमान टीम को हराया था. भारत व्हाइट-बॉल सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंचने से पहले जिम्बाब्वे का अपना दौरा पूरा करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें