India tour of Sri Lanka: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसी महीने श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टी20 आई टीम का कप्तान बनाया गया है. शुभमन गिल टी20 टीम के उपकप्तान होंगे, जबकि हार्दिक पांड्या केवल ऑलराउंडर के हैसियत से खेलेंगे. वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा के ही हाथों में दी गई है. वनडे सीरीज में स्टार विराट कोहली की भी वापसी होगी. भारत को इस देश में तीन मैचों की टी20 मैचों की सीरीज और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. गौतम गंभीर की कोचिंग में पहली बार भारत विदेशी जमीन पर सीरीज खेलने उतरेगा. सबसे बड़ी बात यह है कि श्रेयस अय्यर की वनडे टीम में वापसी हुई है, जबकि ईशान किशन को अब भी बाहर ही रखा गया है. दोनों को इस साल बीसीसीआई ने अपने सेट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया है. बीसीसीआई ने कई युवा खिलाड़ियों पर भी भरोसा दिखाया है.
श्रीलंका के खिलाफ भारत की T20I टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका के खिलाफ भारत की वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.
ईशान किशन को नहीं मिला मौका
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को श्रीलंका दौरे पर किसी भी फॉर्मेट में मौका नहीं दिया गया. वनडे विश्व कप के बाद घरेलू सर्किट में नहीं खेलने के कारण बीसीसीआई ने किशन और श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था. किशन ने मानसिक थकान का हवाला देकर ब्रेक लिया था, जबकि श्रेयस चोटिल हो गए थे. बीसीसीआई ने दोनों से घरेलू सर्किट में खेलने को कहा था और इसके हर खिलाड़ी के लिए अनिवार्य बताया था. श्रेयस कुछ रणजी मैच में खेलते दिखे, लेकिन किशन ने झारखंड के लिए एक भी मैच नहीं खेला. इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा.
घरेलू टूर्नामेंट में खिलाड़ियों पर नजर रखेगा बीसीसीआई
टीम का ऐलान करते हुए बीसीसीआई ने एक बार फिर दुहराया है कि जो खिलाड़ी राष्ट्रीय कर्तव्यों से दूर रहते हैं, उनका घरेलू सर्किट में खेलना अनिवार्य है. यह रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों पर लागू नहीं होगा. टीम की घोषणा वाली विज्ञप्ति में बीसीसीआई ने नोट में लिखा कि बीसीसीआई आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र, 2024-25 में खिलाड़ियों की उपलब्धता और भागीदारी पर नजर रखना जारी रखेगा. इसका मतलब हुआ कि जो खिलाड़ी घरेलू सर्किट में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे उन्हें राष्ट्रीय टीम में जरूर मौका मिलेगा.
भारत बनाम श्रीलंका : पूरा शेड्यूल
पहला टी 20 मुकाबला – 27 जुलाई 2024 – पल्लेकेले
दूसरा टी 20 मुकाबला – 29 जुलाई 2024 – पल्लेकेले
तीसरा टी 20 मुकाबला – 30 जुलाई 2024 – पल्लेकेले
पहला वनडे मुकाबला – 02 अगस्त 2024 – कोलंबो
दूसरा वनडे मुकाबला – 04 अगस्त 2024 – कोलंबो
तीसरा वनडे मुकाबला – 07 अगस्त 2024 – कोलंबो
टी20 मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होंगे, जबकि वनडे मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगे.