26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AFG: धमाकेदार जीत के साथ टीम इंडिया की एशिया कप से विदाई, विराट कोहली ने जड़ा शतक

टीम इंडिया ने अफगानिस्ता को आखिरी मुकाबले में आज 101 रनों से हराकर अपने एशिया कप 2022 के सफर को समाप्त किया. इसके साथ ही विराट कोहली ने शतक भी जड़ा. यह विराट कोहली को दो साल के बाद इंटरनेशनल शतक है. उन्होंने 61 गेंद पर 122 रनों की नाबाद पारी खेली. विराट आज पूरे फॉर्म में नजर आये.

दुबई : विराट कोहली के बल्ले से लगभग तीन साल बाद शतक निकला और उनके 122 रन की मदद से भारत ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ औपचारिकता के मुकाबले में 101 रन से जीत दर्ज की. कोहली ने 61 गेंद में 12 चौकों और छह छक्कों की मदद से 122 रन की नाबाद पारी खेली जिसके दम पर भारत ने दो विकेट पर 212 रन बनाये. पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में करीबी हार से मायूस अफगानिस्तान टीम के बल्लेबाज भुवनेश्वर कुमार की स्विंग गेंदबाजी का सामना नहीं कर सके.

भुवनेश्वर कुमार ने झटके पांच विकेट

भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में सिर्फ चार रन देकर पांच विकेट लिये. अफगानिस्तान का स्कोर एक समय 21 रन पर छह विकेट था और 20 ओवर में उसने आठ विकेट पर 111 रन बनाये. इससे पहले कोहली ने नवंबर 2019 के बाद पहला और कैरियर का 71वां शतक लाया. इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय शतकों के मामले में रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली और अब वह सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं.

Also Read: IND vs AFG: विराट कोहली ने जड़ा शानदार शतक, दो साल का सूखा हुआ खत्म, तोड़े कई रिकॉर्ड
रोहित शर्मा को दिया गया आराम

नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया और उनकी जगह कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने 41 गेंद में 62 रन बनाये. उन्होंने कोहली के साथ पहले विकेट के लिये 76 गेंद में 119 रन जोड़े. कोहली ने मनचाही दिशा में शॉट्स खेले और चिर परिचित फॉर्म में लौटने के संकेत दिये. दूसरे छोर पर राहुल ने भी आत्मविश्वास से भरी पारी खेली. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने स्पिनरों खासकर राशिद खान को संभलकर खेला.

पूरे फॉर्म में दिखे कोहली

कोहली ने अपनी पारी में बेहतरीन स्वीप शॉट भी लगाये खासकर मुजीबुर रहमान को लगाया स्ट्रोक दर्शनीय था. उन्हें आठवें ओवर में डीप में मोहम्मद नबी ने जीवनदान भी दिया. भारत ने दस ओवर में बिना किसी नुकसान के 87 रन बनाये. कोहली ने तेज गेंदबाज फरीद अहमद की गेंद पर पूल शॉट खेलकर शतक पूरा किया. उन्होंने शतक लगाने के बाद हेलमेट उतारा और अपनी अंगूठी को चूमा.

Also Read: Asia Cup 2022: विराट कोहली ने पहला टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ने के बाद ऐसे मनाया जश्न, देखें VIDEO
भारत ने दिया 113 रन का लक्ष्य

उन्होंने फजलहक फारूकी को दो छक्के और एक चौका लगाकर भारत को 200 के पार पहुंचाया. एशिया कप से सुपर फोर चरण से बाहर हुई भारतीय टीम के लिये अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप से पहले कोहली का फॉर्म में लौटना अच्छा संकेत है. उससे पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से श्रृंखलाएं भी खेलनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें