19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथे दिन का खेल समाप्त, भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी, लियोन और बोलैंड ने संभाली ऑस्ट्रेलिया की पारी

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय टीम ने नीतीश रेड्डी के शतक के दम पर 369 रन बनाकर आउट हो गया. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में अपना पहला विकेट गंवा दिया है.

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मलबर्न के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. 26 दिसंबर बॉक्सिंग डे के दिन शुरू हुआ यह मैच आज रविवार को अपने चौथे दिन में प्रवेश कर गया है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए 474 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए. उसके शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों ने फिफ्टी जड़ी तो स्टीव स्मिथ ने रिकॉर्ड शतक बनाया. मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया और केवल 164 रन पर 5 विकेट गंवा दिए. लेकिन मैच का तीसरा दिन पूरी तरह से नीतीश कुमार रेड्डी के नाम रहा. उन्होंने 8वें नंबर पर उतरकर ऐतिहासिक शतक बनाकर भारत की वापसी कराई. कल तीसरे दिन भारत ने कंगारू गेंदबाजों को पूरी तरह छकाते हुए खराब रोशनी के कारण खेल रोके जाने तक 9 विकेट के नुकसान पर 358 रन बना लिए थे.

भारतीय पारी 369 रन पर हुई समाप्त

कल के अविजित नीतीश और मोहम्मद सिराज आज बल्लेबाजी करने उतरे और 11 रन जोड़कर भारत की पारी 369 रन पर समाप्त की. नीतीश रेड्डी 114 रन बनाकर आउट हुए तो सिराज 4 रन बनाकर नाबाद लौटे. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 105 रनों की लीड मिली.

जसप्रीत बुमराह और सिराज के तूफान में उड़ा ऑस्ट्रेलिया

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ओशिनियाई टीम को पहला झटका सैम कोंस्टास के रूप में लगा. पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करने वाले कोंस्टास 8 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए. मोहम्मद सिराज ने भी जसप्रीत की राह पर चलते हुए भारत को दूसरा विकेट दिलाया. लंच के बाद सिराज ने स्टीव स्मिथ को चलता कर दिया. स्मिथ ने 1 चौके की मदद से 43 गेदों पर 13 रन बनाए. इसके बाद तो जसप्रीत बुमराह का तूफान आया. उन्होंने लगातार तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह बैकफुट पर डाल दिया है. ट्रेविस हेड (1 रन), मिचेल मार्श (0 रन) और एलेक्स कैरी बुमराह का तीसरा शिकार बने. दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन के अर्द्धशतक की बदौलत कुछ हद तक पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन टी सेशन के बाद तीसरे ओवर में ही सिराज ने फिर अपना जादू बिखेर दिया. मार्नस लाबुशेन को 70 रन के स्कोर पर एलबीडब्लू कर दिया. सिराज विकेट लेने के बाद दर्शकों को शोर मचाने का इशारा करते हुए जोश से भर गए.

कप्तान कमिंस ने संभालने का किया प्रयास

भारतीय तेज गेंदबाजों के साथ रवींद्र जडेजा ने भी सुर में सुर मिलाया और खतरनाक बन रहे कप्तान पैट कमिंस को कैच आउट करवाया. धीमी फुल लेंथ की गेंद पर कमिंस चकमा खा गए और 41 रन बनाकर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया के लिए उनकी पारी काफी अहम रही. पहले उन्होंने मार्नस लाबुशेन का साथ दिया उसके बाद मिचेल स्टार्क के साथ साझेदारी की. स्टार्क ऋषभ पंत के शानदार थ्रो पर रन आउट हुए. दोनों बल्लेबाज 173 रन पर पवेलियन लौटे.

10वें विकेट के लिए लियोन और बोलैंड की शानदार साझेदारी

भारतीय कप्तान को लगा कि अब उनकी बल्लेबाजी नजदीक है, लेकिन इसी मौके पर दसवें विकेट के लिए स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन ने 55 रन की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 228 रन तक पहुंचा दिया. लियोन ने 41 रन जबकि स्कॉट बोलैंड 10 रन बनाकर नाबाद लौटे. दोनों ने जबरदस्त बल्लेबाजी का मुजायरा करते हुए सभी भारतीय गेंदबाजों का डटकर मुकाबला किया. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 105 रन की लीड मिली थी और दूसरी पारी में 228 रन के बाद कंगारू टीम अब 333 रन से आगे है. अब कल मैच के पांचवें दिन भारत को जल्द से जल्द विकेट निकालना होगा, तभी वह जीत के बारे में सोच सकती है.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें