12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs Australia, 5th Test, Day3: भारत ने गंवाया आखिरी टेस्ट, 6 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया, WTC फाइनल की उम्मीदें भी समाप्त

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से शुरू हो गया. सिडनी के ऐतिहासिक मैदान पर भारत ने पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए. इसके जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने भी कहर बरपाते हुए दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर समेट दिया. हालांकि शनिवार को दूसरे दिन भारत ने भी अपनी दूसरी पारी में 141 रन पर 6 विकेट गंवा दिए और पहली पारी में मिले 4 रन की बढ़त से भारत ने कुल 145 रन की लीड ले ली थी. आज रविवार को तीसरे दिन का खेल हो रहा है. भारतीय टीम 157 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी मैच शुक्रवार 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हुआ. मैच के पहले दिन रोहित शर्मा के स्थान पर कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय टीम का शीर्षक्रम फिर फेल रहा और 185 रन पर टीम इंडिया ऑलआउट हो गई. कल शनिवार को मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने भी करिश्माई बॉलिंग करते हुए कंगारू टीम की पहली पारी को 181 रन पर ही समेट दिया. लेकिन दूसरी पारी में फिर एक बार भारत ने निराश करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 141 रन पर 6 विकेट गंवा दिए.

भारत की दूसरी पारी में ऋषभ पंत की धुआंधार पारी (29 गेंद पर 50 रन) कल के दिन का मुख्य आकर्षण रही. पहली पारी में मिले 4 रनों की बढ़त से भारत की कुल लीड 145 रन की हो गई थी. आज रविवार को तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो कल के अविजित रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर बैटिंग करने उतरे. लेकिन पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को ज्यादा देर टिकने नहीं दिया और भारत 157 रन बनाकर आउट हो गया. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 162 रन बनाने थे जबकि भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह के बिना उतरी. उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड और ब्यू वेबस्टर की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 162 रन बनाकर मैच जीत लिया.

1 दशक बाद ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज

भारत ने यह मैच गंवाने के साथ ही इस सीरीज पर भी एक दशक बाद अपनी पकड़ खोई. 2014-15 के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज को जीता है. भारत पहला मैच जीतने के बाद अपनी लय खो बैठा और सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत पाया. दूसरा टेस्ट मैच 10 विकेट से तो चौथा टेस्ट 184 रनों से गंवाया था. पांचवां और आखिरी मैच हारने के साथ ही भारत ने 3-1 से 2024-25 की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार झेली. इसके साथ ही भारत का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का रास्ता भी पूरी तरह बंद हो गया.

प्रसिद्ध कृष्णा ने दिलाई तीन सफलताएं

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह अपनी चोट के कारण मैदान पर नहीं उतरे. अपनी दूसरी पारी में बैटिंग शुरू की ओपनर कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर उतरे. कोंस्टास ने तेज खेल दिखाते हुए 17 गेंद पर 3 चौके की मदद से 22 रन बनाए. खतरनाक होती साझेदारी के बीच प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत को पहली सफलता उन्हीं को आउट कर दिलाई. 39 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद मार्नस लाबुशेन बैटिंग करने उतरे, लेकिन कृष्णा ने फिर अपना चलवा दिखाते हुए मार्नस को 55 रन के स्कोर पर आउट कर भारत को दूसरी खुशी दे दी. कृष्णा यहीं नहीं थमे उन्होंने एकबार फिर कमाल दिखाते हुए स्टीव स्मिथ को भी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराकर भारत की उम्मीदों को बल दे दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने 58 रन पर 3 विकेट गंवा दिए. लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 71 रन बना लिए थे.

ख्वाजा और ट्रेविस हेड ने संभाली कंगारू पारी

लंच के बाद उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने काफी संभलकर खेल दिखाया. उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड ने 46 रन की साझेदारी करके कंगारू पारी का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंद पर उस्मान ख्वाजा को विकेट के पीछे कैच आउट करवा दिया. ख्वाजा 41 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड ने लगातार तीन पारियों में विफल रहने के बाद आज फिर एक बार विकेट पर अपना खूंटा गाड़ दिया. ब्यू वेबस्टर के साथ उन्होंने 58 रन की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से जीत दिला दी. हेड 34 रन तो वेबस्टर 39 रन बनाकर नाबाद लौटे.

भारतीय टीम का तीसरा दिन

भारतीय टीम कल के अपने स्कोर 141 रन पर 6 विकेट से आगे बैटिंग करने उतरी. भारत से अपना स्कोर 200 के पार ले जाने की उम्मीद थी, लेकिन दिन के तीसरे ओवर में ही कमिंस की दूसरी गेंद पर जडेजा आउट हो गए. जडेजा ने 13 रन तो सुदर ने 12 रन बनाकर अपनी पारी समाप्त की. उसके बाद कुछ देर संघर्ष करने के बाद पूरी भारतीय टीम 157 रन पर ऑलआउट हो गई. स्कॉट बोलैंड ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब तक का सफर

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है. पर्थ टेस्ट के पहले मैच में 295 रनों से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम अपनी दिशा भटक गई और उसने एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच 10 विकेट से तो मेलबर्न के चौथे टेस्ट में 184 रनों से हार झेली. ब्रिस्बेन में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था. पांचवें टेस्ट मैच में भारत जीत दर्ज कर लगातार पांचवीं बार ट्रॉफी को अपने पास बरकरार रखने के लिए उतरा है वहीं ऑस्ट्रेलिया एक दशक से चले आ रहे हार के सिलसिले तो तोड़ना चाहेगा. भारत को इस टेस्ट में जीत WTC फाइनल में पहुंचने के लिए भी आवश्यक होगी तभी वह जून 2025 में लॉर्ड्स में होने वाले महामुकाबले के लिए अपनी उम्मीदें जिंदा रख पायेगा. हालांकि भारत अगर यह टेस्ट मैच जीत भी जाता है तो भी उसे ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच होने वाले दो टेस्ट मैचों के रिजल्ट पर निर्भर रहना पड़ेगा.

पांचवें टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

ऑस्ट्रेलिया: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस, मिच स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें