16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक रन आउट और पलट गया पासा, 20 मिनट और 8 गेंद में टीम इंडिया अर्श से फर्श पर

IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम दूसरे दिन एक समय पर काफी मजबूत स्थिति में थी, लेकिन यशस्वी जायसवाल के रनआउट होते ही भारत मजबूत स्थिति से दबाव में आ गया. 159 रन पर पांच विकेट गंवाकर भारतीय टीम फॉलोऑन की आशंका से भी घिर गया है.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 474 रन बना दिए. स्टीव स्मिथ ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का परिचय देते हुए कुल 34वां और भारत के खिलाफ रिकॉर्ड 11वां शतक लगाया. बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया 475 रन का पीछा करने उतरी. टीम के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करते हुए कप्तान रोहित शर्मा केएल राहुल की जगह ओपनिंग करने उतरे. लेकिन वह एक बार फिर नाकाम रहे. हालांकि 51 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए वापसी कराया. लेकिन इसी मौके पर एक रनआउट हुआ और भारत के हाथ से दूसरे दिन का खेल निकल गया. 

यशस्वी जायसवाल जल्दबाजी में हुए रन आउट

दरअसल यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी की. जायसवाल 82 रन बनाकर चौथे टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन 41वें ओवर में स्कॉट बोलैंड की फुल-लेंथ गेंद को मिड-ऑन पर पंच कर जायसवाल सिंगल के लिए दौड़ पड़े. दूसरे छोर पर खड़े विराट कोहली जायसवाल के कहने के बावजूद अपनी जगह पर डटे रहे. वे उस समय फील्डर की तरफ देखने के लिए पीछे मुड़े थे. अगर विराट साथी खिलाड़ी की कॉल पर भरोसा करते तो शायद सिंगल हो जाता, लेकिन वे हिचकिचाते रहे और तब तक बहुत देर हो चुकी थी. कमिंस ने गेंद को सफाई से उठाकर कीपर एलेक्स कैरी की ओर फेंका और उन्होंने एक झटके में गिल्लियां उड़ा दीं. जायसवाल 152 के स्कोर पर भारत के तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए. वे 118 गेंद पर 11 चौके और 1 छक्का लगाकर 82 रन पर आउट हुए.

27121 Ap12 27 2024 000116A
Yashasvi jaiswal walks off the field. Image: pti

विराट कोहली भी 8 गेंद बाद हुए आउट

जायसवाल के आउट होने के तुरंत बाद 43 वें ओवर में विराट कोहली भी आउट हो गए. लगातार विफल हे रहे  विराट संभलकर खेल रहे थे, लेकिन स्कॉट बोलैंड की ऑफ स्टंप पर खेली गई गेंद को कोहली ने फिर छेड़ दिया और विकेट के पीछे कैच आउट हो गए. भारतीय टीम के कुल स्कोर 153 रन पर विराट 36 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद आकाशदीप को नाइटवाचमैन के रूप में भेजा गया, लेकिन दिन का खेल समाप्त होता, इससे पहले ही वे भी 0 के स्कोर पर बोलैंड का शिकार हो गए. आकाशदीप ने गेंद को संभालने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके पैड पर लग कर उछली और नाथन लियोन ने इसे लपकने में कोई गलती नहीं की. वे 159 रन के स्कोर पर आउट हो गए. इस तरह एक रनआउट ने टीम इंडिया को मजबूत स्थित से पूरी तरह दबाव में ला खड़ा कर दिया. 

27121 Ap12 27 2024 000123A
Virat kohli after losing his wicket walks off ground. Image: pti

भारतीय टीम पर मंडराया फॉलोऑन का खतरा

भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा क्रमशः 6 और 4 रन बनाकर लौटे. भारत ऑस्ट्रेलिया से कुल 310 रन पीछे है और उसे फॉलोऑन टालने के लिए भी अभी 110 रन बनाने होंगे. 

सुरक्षा घेरा तोड़कर विराट के पास पहुंचा दर्शक, बॉक्सिंग डे टेस्ट में बड़ी चूक, Video

1977 से वह यही कर रहा है…, विराट को निशाना बनाने पर भड़के गावस्कर और पठान, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को जमकर लगाई लताड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें