15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND VS AUS FINAL मैच से पहले जानें, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड

विश्व कप 2023 फाइनल मुकाबले की उलटी गिनती चालू हो गई है. सभी भारतीय मैच के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मैच के शुरू होने से पहले चलिए एक नजर डालते हैं, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर.

विश्व कप 2023 फाइनल मुकाबले की उलटी गिनती चालू हो गई है. सभी भारतीय मैच के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारतीय के लिए क्रिकेट केवल खेल नहीं है बल्कि सभी के दिलों की इमोशन है. सभी भारतीय के जुबान पर भारतीय टीम के लिए केवल एक ही शब्द है, ‘विजय भवः’. सबसे सफल विश्व कप को यादगार बनाने के लिए मैच से पहले कई सारे शो करवाए जा रहे हैं. मैच के दौरान स्टेडियम में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह मौजूद होंगे. उनके अलावा मैदान पर भारत के कई बड़े सितारे मैच का आनंद लेते हुए नजर आएंगे. मैच के शुरू होने से पहले चलिए एक नजर डालते हैं, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर.

IND vs AUS Final: हेड टू हेड रिकॉर्ड

वनडे वर्ल्ड कप मुकाबलों में भारत और ऑस्ट्रेलिया अब तक 13 बार आमने-सामने हो चुके हैं. इनमें से जहां ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैच जीते, वहीं भारत 5 मुकाबलों में विजयी रहा. जीते गए 5 मैचों में से टीम इंडिया ने तीन मैच पहले बल्लेबाजी करते हुए और दो मैच पहले स्कोर का पीछा करते हुए जीते. ऑस्ट्रेलिया के मामले में, उन्होंने 8 में से 7 मैच पहले रन लगाकर जीते हैं और केवल एक मैच पहले लक्ष्य का पीछा करते हुए जीता है.

  • कुल खेले गए मैच: 13

  • भारत द्वारा जीते गए मैच: 5

  • ऑस्ट्रेलिया द्वारा जीते गए मैच : 8

ट्रॉफी के साथ ली गई दोनों कप्तानों की तस्वीरें

विश्व कप का आखिरी मुकाबला आज खेला जाना है. मुकाबले को लेकर अहमदाबाद पूरी तरह से तैयार है. मुकाबले से पहले दोनों टीमों के कप्तानों की फोटो शूट की गई. ट्रॉफी के एक तरफ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस खड़े नजर आए. यह फोटोशूट गुजरात के गांधीनगर के नजदीक छोटे से शहर अदालज में स्थित अदालज स्टेपवेल में हुआ. फोटोशूट के लिए, दोनों कप्तानों ने प्रतिष्ठित विश्व कप ट्रॉफी के साथ पोज दिया और सभी मुस्कुरा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें