India vs Australia: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में ‘चिंतित’ ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ मेलबर्न में जीतने के लिए भारतीय टीम के पास सर्वश्रेष्ठ मौका होने का समर्थन किया है. पांच मैचों की यह टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. भारत पर्थ में ऑस्ट्रेलिया पर हावी रहा और कंगारुओं ने एडिलेड में वापसी की. ब्रिस्बेन टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ गया. दो टेस्ट बचे हुए टेस्ट में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह दांव पर लगी है. भारत को दोनों में जीत की जरूरत है. बासित अली को उम्मीद है कि भारत गुरुवार से शुरू होने वाले मेलबर्न टेस्ट में जीत हासिल करेगा.
बासित ने बताई ऑस्ट्रेलिया की कमजोरी
बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “भारत के पास मेलबर्न में जीतने का सबसे अच्छा मौका होगा. मेलबर्न और सिडनी में दो स्पिनर हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया को इस बात की चिंता है कि अगर वे मेलबर्न में हार गए तो वे WTC फाइनल से बाहर हो सकते हैं. श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के दो मैच आसान नहीं होंगे. अगर बल्लेबाज ब्रिस्बेन और एडिलेड जैसी ही गलतियां करते हैं, तो भारत मुश्किल में पड़ जाएगा.”
यह भी पढ़ें…
IND vs AUS: मेलबर्न में किसका पलड़ा रहेगा भारी, आंकड़ों में जानिए भारत और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
यह कोई वीडियो गेम नहीं…, बुमराह ने खोला राज, इस चीज को बताया अपनी सफलता का कारण
तनुश कोटियन ने ली अश्विन की जगह
5 मैचों की सीरीज के चौथे मैच से पहले, भारत ने रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद खाली हुई जगह को भरने के लिए अनकैप्ड तनुश कोटियन को टीम में शामिल करके अपनी टीम को मजबूत किया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोटियन को शेष दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल करने के पीछे का कारण बताया. उन्होंने बताया कि तनुश के पिछले दो साल में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टीम में शामिल किया गया है.
रोहित शर्मा ने बताया तनुश को क्यों मिली इंट्री
कप्तान रोहित ने कहा, “हां, तनुश एक महीने पहले ऑस्ट्रेलिया आया था, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. हम ऐसा खिलाड़ी चाहते थे जो जल्द से जल्द यहां आ सके. तनुश तैयार था. ऐसा नहीं है कि तनुश काफी अच्छा नहीं है. उसने पिछले दो वर्षों में दिखाया है कि उसने घरेलू क्रिकेट में क्या किया है. हम वास्तव में एक बैकअप चाहते थे, आप जानते हैं, हमें यहां या सिडनी में खेलने के लिए दो स्पिनरों की आवश्यकता है. आपको एक बैकअप विकल्प की आवश्यकता है.”