9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश रेड्डी के पहले शतक पर रोने लगे टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री, देखें वीडियो

India vs Australia: भारत के युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शतक जड़कर इतिहास रच दिया. उनके शतक ने कई पूर्व क्रिकेटरों और फैंस की आंखों में आंसू ला दिए. रोने वालों में टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री भी थे.

India vs Australia: टीम इंडिया के युवा सनसनी नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में शतक जड़कर भारत को फॉलो-ऑन के खतरे से उबारा. अपने प्रदर्शन से उन्होंने हर भारतीय का दिल जीत लिया. 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रेड्डी ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा. विशाखापत्तनम के 21 वर्षीय खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में किसी भारतीय द्वारा खेली गई सबसे यादगार पारियों में से एक खेली, जिससे पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा. स्टैंड में बैठे उनके पिता की आंखों में आंसू थे. केवल उनके पिता ही भावुक नहीं हुए, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2021 में भारत की जीत के दो नायक रवि शास्त्री और हनुमा विहारी की आंखों में भी आंसू थे.

पूरी भीड़ की आंखों में आंसू होंगे: रवि शास्त्री

जब नीतीश रेड्डी ने अपना पहला शतक लगाया तो इरफान पठान और जतिन सप्रू के साथ रवि शास्त्री कमेंट्री बॉक्स में मौजूद थे. युवा खिलाड़ी की इस उपलब्धि के बाद वह काफी भावुक हो गए थे और अपने आंसू नहीं रोक पाए. पूर्व भारतीय मुख्य कोच को आंसू पोंछने के लिए टिश्यू मांगते भी देखा गया. शास्त्री ने इस महत्वपूर्ण अवसर के बाद कमेंट्री करते हुए कहा, “यह ऐसा शतक है जो आपकी आंखों में आंसू ला देता है. मुझे नहीं लगता कि इस समय केवल उनके पिता ही रो रहे होंगे. यहां मौजूद पूरी भीड़ की आंखों में आंसू होंगे.”

यह भी पढ़ें…

नीतीश रेड्डी पर पैसों की बारिश, आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने किया नकद इनाम का ऐलान

Watch Video: नीतीश रेड्डी ने जड़ा शतक तो कमेंट्री बॉक्स में खड़े होकर ताली बजाने लगे गावस्कर

नीतीश रेड्डी ने हनुमा विहारी की आंखों में भी आंसू ला दिए

स्टार भारतीय बल्लेबाज और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2021 में भारतीय टीम के सदस्य हनुमा विहारी, जो आंध्र प्रदेश से हैं, अपने साथी आंध्र के बल्लेबाज नीतीश रेड्डी के शतक लगाने के बाद भावुक हो गए. स्टार स्पोर्ट्स तेलुगु के लिए कमेंट्री करते समय उन्हें अपने आंसू रोकते हुए देखा गया. खेल समाप्ति के बाद नीतीश का पूरा परिवार, जो मैच देखनें के लिए स्टेडियम में मौजूद था, उनसे मिलने होटल रूम में गया. वह क्षण भी यादगार बन गया.

नितीश रेड्डी ने तोड़े कई रिकॉर्ड

नीतीश कुमार रेड्डी प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपना पहला टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. ऐसा करने वाले पहले भारतीय महान वीनू मांकड़ थे, जिन्होंने 1948 में यहां शतक लगाया था. रेड्डी 2008 में जेपी डुमिनी के बाद इस प्रतिष्ठित मैदान पर अपना पहला शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं. 21 वर्ष 141 दिन की उम्र में नीतीश रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी बने. सचिन तेंदुलकर (18 वर्ष 253 दिन) और ऋषभ पंत (21 वर्ष 91 दिन) इस सूची में रेड्डी से आगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें