11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की पैंट उतार दी’, विश्व कप विजेता ने मजाकिया अंदाज में की ऋषभ पंत की तारीफ

India vs Australia: सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने धमाल की पारी खेली. पंत ने 33 गेंद पर 61 रन बनाए. उनकी इस पारी की जमकर तारीफ हो रही है.

India vs Australia: ऋषभ पंत ने शनिवार को टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर की सबसे शानदार पारियों में से एक खेली. सिडनी टेस्ट में जब भारतीय शीर्ष क्रम लड़खड़ा गई, तब पंत ने टीम को मजबूत प्रदान की. पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन 59 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद मैदान पर कदम रखा और ऑस्ट्रेलियाई धरती पर मेहमान बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्धशतक लगाया. 33 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 61 रन की पारी के लिए भारत के पूर्व सितारों ने उनकी खूब प्रशंसा की. इस बीच, भारत के 1983 विश्व कप विजेता कृष्णमाचारी श्रीकांत ने बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की प्रशंसा करते हुए एक मजेदार ट्वीट किया.

श्रीकांत ने सोशल मीडिया पर किया मजेदार पोस्ट

श्रीकांत ने एक्स पर लिखा, ‘पंत ने क्या कमाल की पारी खेली! उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की पैंट उतार दी है! #INDvsAUS.’ पंत ने मिशेल स्टार्क के खिलाफ छक्के की मदद से 29 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने इंग्लैंड के जॉन ब्राउन (मेलबर्न 1895) और वेस्टइंडीज के रॉय फ्रेडरिक्स (पर्थ 1975) द्वारा 33 गेंदों पर बनाए गए अर्धशतकों को पीछे छोड़ दिया. यह टेस्ट मैच में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक भी था.

यह भी पढ़ें…

‘200 रन का लक्ष्य नहीं होगा काफी’ सुनील गावस्कर ने सिडनी टेस्ट में दी भारत को चेतावनी

‘वह कोई मामूली कप्तान नहीं हैं’, रोहित शर्मा को बाहर किए जाने पर भड़के मोहम्मद कैफ

टेस्ट मैच में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी पंत के नाम

टेस्ट मैच में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी ऋषभ पंत के ही नाम है, जो उन्होंने 2022 में बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ 28 गेंदों में हासिल किया था. विकेटकीपर बल्लेबाज की पारी का अंत ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने किया. गेंद पंत के बल्ले का किनारा लेती हुई स्टंप के पीछे एलेक्स कैरी के हाथों में समा गई. पंत ने रवींद्र जडेजा के साथ 46 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. उनकी पारी के दम पर भारत का स्कोर तीन अंकों के पार पहुंचा.

भारत ने ले ली है 145 रनों की बढ़त

भारत ने दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट पर 141 रन बनाए हैं और उसे उम्मीद होगी कि रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर (जो स्टंप्स के समय नाबाद थे) कुछ बहुमूल्य रन जोड़ेंगे. मेहमान टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है और यदि भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखनी है तो उसे अंतिम पारी में अपने गेंदबाजी आक्रमण को पूरी तरह से सक्रिय रखना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें