IND vs AUS 4th Test Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज में पहले दो मैच टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. वहीं कंगारू टीम ने तीसरे टेस्ट में वापसी करते हुए टीम इंडिया को मात दी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह सीरीज अभी 2-1 पर चल रही है. ऐसे में अहमदाबाद में होने वाले आखिरी मुकाबला काफी निर्णायक और रोमांचक होने वाला है. वहीं भारतीय टीम आखिरी मैच की को जीतने के लिए स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वापस लाने की तैयारी में है. उन्हें मोहम्मद सिराज के जगह टीम में शामिल किया जा सकता है.
अहमदाबाद में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया अपने प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव कर सकती है. भारतीय टीम चौथे टेस्ट में मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. शमी को मोहम्मद सिराज के जगह पर टीम के प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. वहीं आखिरी टेस्ट में ईशान किशन को भी मौका दिया जा सकता है. किशन को केएस भारत के जगह पर मौका दिया जा सकता है. केएस भारत भी इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर सकें हैं.
वहीं इस सीरीज में पिच को लेकर बहुत विवाद हुआ है. हालांकि अब पिच विवाद के पचड़े में नहीं फंसने के लिए गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने “सामान्य ट्रैक” तैयार करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. राज्य संघ के एक सूत्र ने शनिवार को पीटीआई से कहा, ‘हमें भारतीय टीम प्रबंधन से कोई निर्देश नहीं मिला है और हमारे स्थानीय क्यूरेटर सामान्य ट्रैक तैयार कर रहे हैं जैसा कि हमने पूरे सत्र में हमेशा किया है. उन्होंने कहा, दरअसल, यहां जनवरी में आखिरी रणजी मैच में रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 500 प्लस (508) का स्कोर बनाया था और गुजरात ने पारी की हार के बावजूद दोनों पारियों में 200 प्लस का स्कोर बनाया था. इस बार भी कुछ अलग नहीं होगा.
Also Read: WPL प्वाइंट्स टेबल में मुंबई ने किया टॉप तो गुजरात को मिला आखिरी स्थान, जानिए बाकी टीमों का क्या है हाल
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव.