17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs Australia: क्या श्रेयस अय्यर को मिलेगी प्लेइंग XI में जगह, चीफ कोच राहुल द्रविड़ ने दिया यह जवाब

India vs Australia 2nd Test: टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट के बाद टीम से वापस जुड़ गये हैं. दूसरे टेस्ट में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं, यह तय नहीं है. हालांकि कोच राहुल द्रविड़ ने संकेत दिये हैं कि उन्हें दूसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया शुक्रवार से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरे टेस्ट के लिए भिड़ने के लिए तैयार हैं. इस बीच, श्रेयस अय्यर दूसरे टेस्ट से पहले टीम से जुड़ गये हैं. उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल रहने के सवाल पर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार को कहा कि श्रेयस अय्यर अगर पांच दिवसीय टेस्ट का भार उठा सकते हैं तो वह अंतिम एकादश में खेल सकते हैं. द्रविड़ ने कहा कि हाल ही में कुछ दबाव वाली पारियां खेलने के बाद वह टीम में जगह पाने के हकदार हैं.

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में चोटिल हुए थे अय्यर

श्रेयस अय्यर को पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ सफेद गेंद की श्रृंखला के दौरान पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी थी और उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में एक महीने के पुनर्वास कार्यक्रम से गुजरना पड़ा था. अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट भी नहीं खेल पाये थे. इसका फायदा उठाते हुए सूर्यकुमार यादव ने टेस्ट में डेब्यू किया. द्रविड़ ने कहा कि टीम प्रबंधन का यह रवैया है कि कोई भी अच्छा प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी अगर चोट के बाद वापस आता है तो उसे अपनी जगह वापस मिल जायेगी.

Also Read: India vs Australia Test: श्रेयस अय्यर दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम से जुड़े, मुकाबले के लिए दिल्ली तैयार
बेहतर खिलाड़ियों को हमेशा मिलता है मौका

द्रविड़ ने कहा कि किसी का चोट से उबरकर वापस आना हमेशा अच्छा होता है. हम चोटों के कारण किसी खिलाड़ी को खोना पसंद नहीं करते हैं और यह किसी टीम के लिए अच्छा नहीं है. इस मामले में हम अभ्यास सत्र के बाद कुछ फैसला करेंगे. गुरुवार को दूसरे और आखिरी ट्रेनिंग सेशन के बाद टीम का चिकित्सा दल और द्रविड़ अय्यर की फिटनेस का आकलन करेंगे. द्रविड़ ने आगे कहा कि उसने कुछ अभ्यास किया है. हम गुरुवार को फिर से इसका आकलन करेंगे और देखेंगे कि वह कैसा महसूस कर रहा है. अगर वह इसके लिए तैयार होगा तो टीम में उसे जगह मिलेगी.

भारत ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया था

अय्यर ने 32 दिनों से कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है और बिना किसी अभ्यास मैच के टेस्ट मैच में उतरना उनके शरीर के लिए नुकसानदेह हो सकता है. द्रविड़ ने हालांकि कहा कि टीम में शामिल किसी खिलाड़ी की जगह लेने वाले खिलाड़ी ने अगर शतक लगाया हो या पांच विकेट चटकाये हो तब भी चोट से वापसी पर उसे अंतिम एकादश में जगह मिलेगी. टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नागपुर में ऑस्ट्रेलिया को तीसरे ही दिन पारी और 132 रनों से हराया है. दिल्ली में भी भारत अपना प्रदर्शन दुहराना चाहेगा.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें