25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND Vs AUS: फाइनल से पहले रवि शास्त्री का बड़ा बयान, भारत को बताया क्या करने की जरूरत नहीं

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने शुक्रवार को कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी विश्व कप फाइनल में मेजबान टीम प्रबल दावेदार होगी और उसे अपनी रणनीति पर बरकरार रहना चाहिए. साथ ही उन्होंने बताया कि भारत को क्या करने की जरूरत नहीं है.

IND Vs AUS World Cup Final: भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने शुक्रवार को कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी विश्व कप फाइनल में मेजबान टीम प्रबल दावेदार होगी और उसे अपनी रणनीति पर बरकरार रहना चाहिए. शास्त्री ने शहर में एक कार्यक्रम के इतर फाइनल में भारत की योजना पर बात करते हुए कहा कि उन्हें कुछ भी अलग करने की जरूरत नहीं है.

वे ‘रिलैक्स’ होंगे!

रवि शास्त्री ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वे ‘रिलैक्स’ होंगे. वे घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं और यह काफी अनुभवी टीम है. और उन्हें कुछ भी अलग करने की जरूरत नहीं है. ’’ पूर्व मुख्य कोच ने कहा, ‘‘वे जिस तरह से खेले हैं, यह उसी तरह होगा जिस तरीके से वे पिछले मैच में खेले. इससे वे जल्द ही विश्व कप हाथ में उठाये होंगे. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत विश्व कप जीतेगा. वे फाइनल में प्रबल दावेदार के तौर पर शुरूआत करेंगे. वे बहुत बढ़िया खेले हैं. ’’

ऑस्ट्रेलिया पर होगा दबाव!

लीग चरण में आस्ट्रेलिया को हराने के बावजूद भारत पांच बार की विश्व चैम्पियन के आईसीसी फाइनल्स में शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए उसके खिलाफ दबाव में होगा. लेकिन शास्त्री का मानना है कि अगर भारतीय टीम धैर्य बनाये रखे और दबाव से निपटने में सफल रहे तो वे विजेता साबित हो सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें शांत और संयमित बने रहने के साथ दबाव से निपटने की जरूरत है. यह फाइनल मुकाबला है, इसलिये सिर्फ आपको (भारत) इतना अति उत्साही नहीं होना चाहिए. ’’

Also Read: पीएम मोदी और शाह के साथ विश्वकप फाइनल मुकाबला देखने अहमदाबाद आ रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के ये खास मेहमान गेंदबाजी तालिका में 23 विकेट लेकर बससे ऊपर

रवि शास्त्री ने कहा, ‘‘आप (भारत) अपनी भूमिकायें जानते हैं और इस टीम की सबसे अच्छी बात यही है कि यह एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं है. मैच दर मैच आठ या नौ खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, इसलिये यह अच्छा संकेत है. ’’ पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन की भी तारीफ की जो टूर्नामेंट में गेंदबाजी तालिका में 23 विकेट झटककर शीर्ष पर चल रहे हैं. इसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में हुए सेमीफाइनल में सात विकेट झटकना भी शामिल है.

‘ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को ‘गुड लक’ कहूंगा’

उनका मानना है कि शमी रविवार को अहमदाबाद में होने वाले फाइनल में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. उन्होंने कहा, ‘‘पहली गेंद पर अगर शमी गेंदबाजी कर रहा है तो मैं बल्लेबाजों को ‘गुड लक’ कहूंगा. उसकी सीम गेंदबाजी और जिस तरह से गेंद गिरती है, शानदार है. उसने इस विश्व कप में लगातार सही लेंथ पर गेंदबाजी की है. ’’ शास्त्री ने कहा, ‘‘मुंबई में वह अपने कौशल से बल्लेबाजों को परेशान कर रहा था. मैं कहूंगा कि यह भारत का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है. जब आप ‘वैराइटी’ और कौशल को देखो तो यह शानदार है. ’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें