IND Vs AUS World Cup Final: भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने शुक्रवार को कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी विश्व कप फाइनल में मेजबान टीम प्रबल दावेदार होगी और उसे अपनी रणनीति पर बरकरार रहना चाहिए. शास्त्री ने शहर में एक कार्यक्रम के इतर फाइनल में भारत की योजना पर बात करते हुए कहा कि उन्हें कुछ भी अलग करने की जरूरत नहीं है.
रवि शास्त्री ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वे ‘रिलैक्स’ होंगे. वे घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं और यह काफी अनुभवी टीम है. और उन्हें कुछ भी अलग करने की जरूरत नहीं है. ’’ पूर्व मुख्य कोच ने कहा, ‘‘वे जिस तरह से खेले हैं, यह उसी तरह होगा जिस तरीके से वे पिछले मैच में खेले. इससे वे जल्द ही विश्व कप हाथ में उठाये होंगे. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत विश्व कप जीतेगा. वे फाइनल में प्रबल दावेदार के तौर पर शुरूआत करेंगे. वे बहुत बढ़िया खेले हैं. ’’
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu | Ravi Shastri, former Head Coach of Indian Cricket Team says, "India will win the World Cup. They will start as favourites in the final. They have played outstandingly well and they don't have to do anything different. They just have to carry on from… pic.twitter.com/lWmwVjvrmz
— ANI (@ANI) November 17, 2023
लीग चरण में आस्ट्रेलिया को हराने के बावजूद भारत पांच बार की विश्व चैम्पियन के आईसीसी फाइनल्स में शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए उसके खिलाफ दबाव में होगा. लेकिन शास्त्री का मानना है कि अगर भारतीय टीम धैर्य बनाये रखे और दबाव से निपटने में सफल रहे तो वे विजेता साबित हो सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें शांत और संयमित बने रहने के साथ दबाव से निपटने की जरूरत है. यह फाइनल मुकाबला है, इसलिये सिर्फ आपको (भारत) इतना अति उत्साही नहीं होना चाहिए. ’’
Also Read: पीएम मोदी और शाह के साथ विश्वकप फाइनल मुकाबला देखने अहमदाबाद आ रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के ये खास मेहमानरवि शास्त्री ने कहा, ‘‘आप (भारत) अपनी भूमिकायें जानते हैं और इस टीम की सबसे अच्छी बात यही है कि यह एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं है. मैच दर मैच आठ या नौ खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, इसलिये यह अच्छा संकेत है. ’’ पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन की भी तारीफ की जो टूर्नामेंट में गेंदबाजी तालिका में 23 विकेट झटककर शीर्ष पर चल रहे हैं. इसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में हुए सेमीफाइनल में सात विकेट झटकना भी शामिल है.
उनका मानना है कि शमी रविवार को अहमदाबाद में होने वाले फाइनल में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. उन्होंने कहा, ‘‘पहली गेंद पर अगर शमी गेंदबाजी कर रहा है तो मैं बल्लेबाजों को ‘गुड लक’ कहूंगा. उसकी सीम गेंदबाजी और जिस तरह से गेंद गिरती है, शानदार है. उसने इस विश्व कप में लगातार सही लेंथ पर गेंदबाजी की है. ’’ शास्त्री ने कहा, ‘‘मुंबई में वह अपने कौशल से बल्लेबाजों को परेशान कर रहा था. मैं कहूंगा कि यह भारत का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है. जब आप ‘वैराइटी’ और कौशल को देखो तो यह शानदार है. ’’