15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs Bangladesh 1st Test : दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत ने दी 308 रन की बढ़त, टीम इंडिया की दूसरी पारी में तीन विकेट पर 81 रन

India vs Bangladesh 1st Test : भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल जारी. दूसरे दिन के हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ

India vs Bangladesh 1st Test : भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. दूसरे दिन के खेल में अपनी दूसरी पारी पारी में भारत ने तीन विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं. भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए थे. भारत ने दूसरी पारी खत्म होने तक 308 रन की बढ़त हासिल कर ली है. वहीं, बांग्लादेश की पहली पारी कुछ खास नहीं रही. उसकी पहली पारी 149 रन पर ही सिमट गई. फिलहाल शुभमन गिल और ऋषभ पंत खेल रहे हैं. दूसरी पारी में भारत के तीन विकेट गिर गये हैं. भारत के रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, और विराट कोहली आउट हो चुके हैं. इससे पहले शादमान इस्लाम और जाकिर हसन की सलामी जोड़ी बांग्लादेश की पारी का आगाज करने मैदान पर उतरी तो भारतीय टीम ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. पहला ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया. बुमराह ने पहले ही ओवर में शादमान इस्लाम को बोल्ड कर भारत की झोली में पहला विकेट डाला.

9वें ओवर की पहली गेंद पर आकाशदीप ने जाकिर हसन को आउट किया. वहीं दूसरी गेंद पर मोमिनुल हक को बोल्ड कर भारत को एक ओवर में दो सफलताएं दिलाई. दूसरे दिन लंच ब्रेक तक बांग्लादेश ने 26 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए हैं. आकाशदीप को 2 जबकि जसप्रीत बुमराह को एक सफलता मिली.

लंच ब्रेक के बाद मोहम्मद सिराज ने भारत को चौथी सफलता दिलाई. शांतो को उन्होंने आउट किया. विराट कोहली ने दूसरी स्लिप में शानदार कैच पकड़ा. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने मुशफिकुर को पवेलियन भेज दिया. मुशफिकुर 8 के निजी स्कोर पर स्लिप में केएल राहुल को कैच दे बैठे. बांग्लादेश ने 40 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा. भारतीय गेंदबाजों की खतरनाक गेंदबाजी जारी है.

रविंद्र जडेजा को स्वीप मारने के प्रयास में लिटन दास गेंद को हवा में मार बैठे. ध्रुव जुरेल ने आसान सा कैच लपका. दास 22 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रविंद्र जडेजा ने शाकिब का विकेट झटका. वह 32 रन बनाकर आउट हुए. गेंद उनके बैट पर लगकर जूते पर लगी और ऋषभ पंत ने कैच लपक लिया. इस तरह भारत को छठी और 7वीं सफलता मिली. बांग्लादेश के 100 रन पूरे हो चुके हैं.

हसन महमूद ने झटके भारत के 5 विकेट

रविचंद्रन अश्विन के शतक और रविंद्र जड़ेजा के साथ उनकी 199 रन की साझेदारी के दम पर भारतीय टीम शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती टेस्ट के दूसरे दिन 376 रन पर आउट हो गयी. दिन की शुरुआत छह विकेट पर 339 से करने वाले भारत ने केवल 37 रन जोड़कर अपने चार विकेट गंवा दिए, जिसमें सबसे पहले जडेजा (86) का विकेट गिरा. अश्विन अपनी पारी में और 11 रन जोड़कर 113 रन पर तस्कीन अहमद का शिकार बने. बांग्लादेश के इस तेज गेंदबाज ने दूसरे दिन तीन विकेट झटके जिसमें अश्विन के अलावा जडेजा और आकाश दीप का विकेट शामिल है. युवा तेज गेंदबाज हसन महमूद बांग्लादेश के सबसे सफल तेज गेंदबाज रहे. उन्होंने 83 रन देकर पांच विकेट लिये.

रवींद्र जडेजा अपना शतक पूरा नहीं कर सके

रवींद्र जडेजा अपना शतक पूरा नहीं कर सके. वह अपने कल के स्कोर में बिना कोई इजाफा किए आउट हो गए. तस्कीन अहमद की बाहर जाती गेंद जडेजा के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर लिटन दास के पास चली गई. जडेजा 86 रन ही बना सके. इसके बाद टीम इंडिया के विकेट गिरते चले गए.

अश्विन और जडेजा की अटूट साझेदारी

गुरुवार को अश्विन और जडेजा ने सातवें विकेट की अटूट साझेदारी में 195 रन बनाए. इससे पहले भारतीय शीर्षक्रम बुरी तरह नाकाम रहा और पहले दो सत्र में बांग्लादेशी गेंदबाजों ने दबाव बनाते हुए छह विकेट 144 रन पर चटका दिये. इसके बाद चेन्नई में जन्मे अश्विन और चेन्नई सुपर किंग्स के लिये खेलने वाले जडेजा ने अपने घरेलू मैदान एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर अद्भुत धैर्य और आपसी तालमेल का प्रदर्शन करते हुए बेजोड़ पारियां खेली. अपना छठा टेस्ट शतक जड़ने वाले अश्विन ने 91 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए 112 गेंद में 102 रन जोड़े जिसमें 10 चौके और दो छक्के शामिल थे. वहीं जडेजा ने 117 गेंद में 86 रन बना लिये हैं. उन्होंने भी अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाये.

हसन महमूद ने टीम इंडिया को किया पस्त

इससे पहले इस साल मार्च में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले हसन महमूद ने भारतीय शीर्षक्रम को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया. 24 वर्ष के महमूद ने पांच ओवर में सिर्फ छह रन देकर पहले स्पैल में तीन विकेट चटकाये. उन्होंने 18 ओवर में 58 रन देकर चार विकेट लिये. यशस्वी जायसवाल के अलावा भारत का कोई बल्लेबाज सुबह के सत्र में बांग्लादेशी गेंदबाजी आक्रमण का सामना नहीं कर सका. जायसवाल ने 118 गेंद में नौ चौकों की मदद से 56 रन बनाये. भारतीय बल्लेबाजों ने काफी निराश किया क्योंकि पिच या गेंदबाजों से ऐसी चुनौती नहीं मिल रही थी कि जिसका सामना नहीं किया जा सके । मेजबान बल्लेबाज अपनी ही एकाग्रता भंग होने के कारण विकेट गंवाते गए.

Read Also : Ind vs Ban Test: पहले टेस्ट से पहले गौतम गंभीर ने भारतीय टीम की लगाई क्लास, विपक्षी टीमों को भी लताड़ा

जायसवाल और ऋषभ पंत (39) ने चौथे विकेट के लिये 99 गेंद में 62 रन जोड़े. पहले सत्र में प्रभावी दिख रहे पंत ने महमूद की गेंद पर विकेटकीपर लिटन दास को कैच थमाया. 2022 के कार हादसे के बाद यह उनका पहला टेस्ट था जिसमें वह 83 मिनट तक क्रीज पर रहे. जायसवाल ने 95 गेंद में अपना अर्धशतक मेहदी हसन मिराज की गेंद पर एक रन लेकर पूरा किया. उन्होंने हालांकि इसके बाद अपनी एकाग्रता खोई और नाहिद राणा की गेंद पर पहली स्लिप में शादमैन इस्लाम को कैच दे बैठे. केएल राहुल 16 रन बनाकर आफ स्पिनर मिराज का शिकार हुए. भारत के छह विकेट 144 रन पर गिर चुके थे.

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया

दूसरा सत्र भी पहले ही सत्र की तरह रहा जिसमें बांग्लादेशी गेंदबाज हावी रहे. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और पूरा फोकस एक्सप्रेस गेंदबाज नाहिद राणा पर था लेकिन भारतीय पारी को झटके महमूद ने दिये. रोहित शर्मा (छह) को एक के स्कोर पर डीआरएस से जीवनदान मिला था लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सके ।वह दूसरी स्लिप में नजमुल हसन शंटो को कैच देकर लौटे. शुभमन गिल (0) खाता भी नहीं खोल सके और आठ गेंद खेलने के बाद विकेटकीपर लिटन दास को कैच दे बैठे. विराट कोहली (छह) का मैदान में उतरने पर तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत हुआ लेकिन वह भी टिक नहीं सके. महमूद ने आफ स्टम्प से बाहर गेंद डाली जिस पर बल्ला अड़ाने का खामियाजा विराट ने भुगता और विकेट के पीछे लिटन ने कैच लपक लिया. भारत ने पहले तीन ओवर में ही एम ए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर तीन विकेट 34 रन के भीतर गंवा दिये. इसके बाद जायसवाल और केएल राहुल से ऊपर भेजे गए पंत ने पारी को संभालने की कोशिश की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें