24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs Bangladesh 1st Test : कौन किसपर कितना भारी, पहला टेस्ट खेलने उतरी भारत और बांग्लादेश की टीम

India vs Bangladesh 1st Test : भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. रोहित की कप्तानी में मैच जीतने का प्रयास टीम इंडिया कर रही है. 92 साल बाद भारतीय टीम अनोखा रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर है.

India vs Bangladesh 1st Test : भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. रोहित की कप्तानी में मैच जीत कर टीम घरेलू सरजमीं पर अपने दबदबे को बरकरार रखने के लिए मैदान में उतरी है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. टॉस हारने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि टॉस जीतते तो हम भी पहले गेंदबाजी ही चुनते. टीम इंडिया की नजरें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत करने पर भी टिकी होगी. हालांकि गुरुवार से शुरू होनेवाले इस मैच में भारत के जीतने पर खास रिकॉर्ड भी बनेगा. टीम इंडिया यदि बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करती है, तो 92 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, जब भारतीय टीम के मैचों की जीतने की संख्या हार से ज्यादा होगी. भारत ने कुल 579 टेस्ट खेले हैं. इसमें से टीम इंडिया ने 178-178 जीते और हारे हैं. 222 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. एक टेस्ट मैच टाइ रहा है. ऐसे में बांग्लादेश को हराने के साथ ही भारतीय टीम की टेस्ट जीत 179 हो जायेगी, जो एक नया रेकॉर्ड होगा.

बांग्लादेश के स्पिनरों के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा भारत को

चेन्नई में बांग्लादेश पर जीत के लिए भारत के बल्लेबाजों को हालांकि स्पिन के खिलाफ अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा. बांग्लादेश की चुनौती भी मजबूत होगी, जो हाल में पाकिस्तान को दो टेस्ट की सीरीज में 2-0 से हरा कर यहां आया है. पिछले दशक में घरेलू सरजमीं पर भारत की जीत-हार का रिकॉर्ड 40-4 रहा है, जो बेजोड़ है, लेकिन पिछले तीन साल में कुछ कमजोरियां उजागर हुई हैं, विशेषकर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के मामले में. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा स्पिन को ध्वस्त करने में सफल रहे हैं, विशेषकर 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ के खिलाफ सलामी बल्लेबाज की जिम्मेदारी दिये जाने के बाद से. बांग्लादेश के पास बाएं हाथ के शाकिब अल हसन और ताइजुल इस्लाम व ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज के रूप में कहीं बेहतर स्पिनर मौजूद हैं.

India vs Bangladesh 1st Test Uodates : कोच गंभीर के मार्गदर्शन में यह पहली टेस्ट सीरीज

भारत के नये मुख्य कोच गौतम गंभीर अपने मार्गदर्शन में बांग्लादेश के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज जीत कर सकारात्मक शुरुआत करना चाहेंगे. उनके मार्गदर्शन में भारत ने श्रीलंका में टी-20 सीरीज 3-0 से जीती थी, लेकिन वनडे सीरीज 0-2 से गंवायी.

1932 में लार्ड्स में खेला था पहला टेस्ट मैच

भारतीय टीम ने अपना पहला टेस्ट मैच 92 साल पहले 1932 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला था. 25 से 28 जून तक सीके नायडू की कप्तानी में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और 158 रन से हार गया था.

पहली जीत के लिए 20 साल इंतजार

भारतीय टीम को पहली जीत के लिए 20 साल तक इंतजार करना पड़ा. कप्तान विजय हजारे की अगुआई में भारत ने फरवरी 1952 में इंग्लैंड को चेन्नई में खेले गये टेस्ट में एक पारी और आठ रन से हराया था.

Read Also : IND vs BAN: ऋषभ पंत की 632 दिनों बाद होगी टेस्ट क्रिकेट में वापसी, नेट्स पर बहाया पसीना

घर में दबदबा

  1. 289 टेस्ट घर में खेले, 118 जीते, 55 ड्रॉ, 01 टाइ
  2. 288 टेस्ट विदेश में खेले, 60 जीते, 121 हारे, 107 ड्रॉ
  3. 02 टेस्ट तटस्थ स्थल (इंग्लैंड) पर खेले और दोनों हारे

रोचक तथ्य

  1. 36 कप्तान भारत के अब तक टेस्ट क्रिकेट में कुल रहे, सीके नायडू भारतीय टेस्ट टीम के पहले कप्तान थे
  2. 314 खिलाड़ियों ने अब तक भारतीय टीम के लिए टेस्ट खेला, भारत के पहले टेस्ट खिलाड़ी अमर सिंह थे
  3. 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है भारत की ओर से सर्वाधिक कोहली ने, 40 मैचों में जीत दिलायी है
  4. 136 टेस्ट मैच भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले हैं, अन्य देशों की तुलना में सबसे अधिक 35 जीते हैं
  5. 92 साल बाद भारतीय टीम अनोखा रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर है.

2010 से टेस्ट में भारत का प्रदर्शन सुधरा

भारतीय टीम का टेस्ट रेकॉर्ड 15 साल पहले बहुत अच्छा नहीं था, लेकिन 2009 के बाद टीम इंडिया ने टेस्ट इतिहास में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश और विदेश में कई जीत हासिल की.
(इनपुट पीटीआई)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें