नयी दिल्ली : इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. विराट कोहली टीम इंडिया के उपकप्तान अंजिक्य रहाणे को ही बैठाने का मन बना रहे हैं. हेडिंग्ले में भारत को पारी और 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के लिए भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह जिम्मेवार हैं. पहली पारी में बल्लेबाजों ने इतना खराब प्रदर्शन किया कि लुटिया ही डूबो दी.
पहली पारी में महज 78 रन पर पूरी टीम पवेलियन लौट गयी. टीम से बाहर होने वालों में अजिंक्य रहाणे का नाम सबसे आगे है. इस पूरी सीरीज में उनके बल्ले से कोई कमाल नहीं हुआ है. ऐसे में जानकारों का मानना है उनको टीम से बाहर किया जा सकता है. इससे पहले रिषभ पंत का नाम भी टीम से बाहर जाने वालों में सामने आ रहा था. पंत पर कई बार गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलने का आरोप लगा है.
रहाणे की बात करें तो तीसरे टेस्ट मैच में वे इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह फेल नजर आए. दूसरी पारी में रहाणे बड़ी मुश्किल से केवल 10 रन ही बना पाएं. उन्होंने अपने प्रशंसकों को पूरी तरह निराश किया. कोहली, चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज जहां टीम को संकट से उबारने का प्रयास कर रहे थे. वहीं रहाणे फ्लॉप शो दिखाकर बाहर आ गये.
Also Read: IND vs ENG: ऋषभ पंत का फ्लॉप शो देख ये पाकिस्तानी दिग्गज भी हुआ मायूस, कहा- ऐसे खेलोगे तो हो लिए…
रहाणे के बाहर होने के बाद सबसे बड़ा सवाल है कि टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में किस खिलाड़ी को मौका देगी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो रहाणे के बाहर होने के बाद हनुमा विहारी और सूर्यकुमार यादव को टीम में मौका मिल सकता है. सूर्यकुमार यादव के नामों की चर्चा पहले ही टेस्ट से की जा रही है. कई पूर्व क्रिकेटरों का भी मानना है कि सूर्यकुमार इस टेस्ट में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं.
रहाने के 2021 की रिकॉर्ड की बात करें तो यह साल उनके लिए अच्छा नहीं चल रहा है. अब तक उन्होंने 10 टेस्ट मैचों में 17 पारियां खेली और 21.06 की औसत से केवल 358 रन ही बना पाए. तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया का पहली पारी में 78 रन पर सिमट जाना इस हार की सबसे बड़ी वजह बनी. बल्लेबाजी में भारत का इतना खराब प्रदर्शन कम ही देखने को मिला है.
Posted By: Amlesh Nandan.