24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत बनाम नीदरलैंड मुकाबले में कैसा रहेगा मौसम का हाल

विश्व कप 2023 का आखिरी मुकाबला भारत बनाम नीदरलैंड खेला जाना है. ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. सभी दर्शक ये जानना चाहते हैं कि मैच के दौरान क्या बारिश गेम को खराब कर सकती है या नहीं.

विश्व कप 2023 का आखिरी मुकाबला भारत बनाम नीदरलैंड खेला जाना है. ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. भारत ने अभियान में बेहतरीन शुरुआत की है और अभी तक खेले गए सभी आठ मुकाबलों में जीत दर्ज की है. विश्व कप के दौरान सभी टीमों ने अपना नौ मुकाबला खेल लिया है. केवल भारत और नीदरलैंड का मुकाबला शेष रह गया है. भारत और नीदरलैंड एकदिवसीय प्रारूप के मैचों में केवल दो बार आमने-सामने हुए हैं और ये दोनों मुकाबले विश्व कप के दौरान खेले गए थे. सभी दर्शक ये जानने के लिए इच्छुक है कि क्या मैच के दौरान बारिश खलल उत्पन्न कर सकती है या नहीं.

The last match of World Cup 2023 is to be played between India vs Netherlands. This match will be played at M Chinnaswamy Stadium in Bengaluru from 2 pm Indian time. India has made a great start to the campaign and has won all the eight matches played so far. All the teams have played nine matches during the World Cup. Only the match between India and Netherlands is left. India and Netherlands have faced each other only twice in ODI format matches and both these matches were played during the World Cup. All the spectators are curious to know whether rain can cause disruption during the match or not.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें