22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND Vs NZ: सेलेक्टर्स पर भड़के हरभजन सिंह, बोले- खिलाड़ी को टीम में जगह पाने के लिए और क्या करने की जरूरत है

IND Vs NZ, Harbhajan Singh: न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू हो रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गयी. वहीं टीम के चयन पर हरभजन सिंह ने नाराजगी जतायी है.

IND Vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू हो रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गयी. हिटमैन रोहित शर्मा टीम के कप्तान बनाये गये हैं, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को उपकप्तानी सौंपी गयी है. टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ने की घोषणा करनेवाले विराट कोहली को आराम दिया गया है. आइपीएल में शानदार प्रदर्शन करनेवाले ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर, तेज गेंदबाज हर्षल पटेल और आवेश खान को पहली बार भारतीय टीम में मौका दिया गया है. वहीं टीम के चयन पर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने नाराजगी जतायी है.

दिग्गज स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने ट्वीट कर अपनी भड़ास चयनकर्ताओं को लेकर निकाली है. भज्जी ने ट्वीट करते हुए शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) को टीम में शामिल न करने को लेकर चयनकर्ताओं से सवाल पूछ डाला है. भज्जी ने ट्वीट कर पूछा है कि इस खिलाड़ी को अब भारत के लिए खेलने के लिए और क्या करने की जरूरत है?.’हरभजन सिंह ने शेल्डन जैक्सन के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के आंकड़े पेश किये. जैक्सन के आंकड़ों को दर्शाते हुए उन्हें भारत ए में शामिल नहीं करने को लेकर सवाल किया.


Also Read: जम्मू-कश्मीर के फल विक्रेता के बेटे को मिली टीम इंडिया में जगह, IPL में रफ्तार से बरपाया था कहर

भज्जी ने लिखा, ”रणजी सीज़न 2018/19 ने 854 स्कोर किया और 2019/2020 ने 809 स्कोर किया और उस साल रणजी चैंपियन भी. इसके बाद भी इन्हें भारत ए टीम के लिए भी नहीं चुना गया. हरभजन सिंह ने अपने एक और ट्वीट में लिखा कि एक और खिलाड़ी को उसका ड्यू नहीं मिल रहा. मनदीप सिंह को भारतीय टीम में तो भूल जाएइ, भारत ए में भी शामिल नहीं किया गया. चयनकर्ताओं को कुछ घरेलू मैचों के रिकॉर्ड देखने की जरूरत है वरना रणजी सीजन होने का क्या मतलब है. नीचे उनके पिचेल घरेलू सीजन के आंकड़े हैं, 2020/21 में कोरोना के कारण क्रिकेट नहीं हुआ.

बता दें कि न्यूजीलैंड सीरीज के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को भी आराम दिया गया है. टीम में झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को भी शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें