INDIA V NEW ZEALAND : विश्वकप के अहम मुकाबले में 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जाएगा. यह मैच टूर्नामेंट के लिए बहुत ही खास है क्योंकि प्वाइंट टेबल में पहले और दूसरे नंबर की टीम की कल भिड़ंत होगी. दोनों ही टीम विश्वकप के अबतक के अपने सफर में अजेय रही है. भारत और न्यूजीलैंड ने अबतक चार-चार मैच खेले हैं. प्वाइंट टेबल में न्यूजीलैंड नंबर वन पोजिशन पर है क्योंकि उनका नेट रन रेट भारत से अधिक है. अगर आज भारत जीत दर्ज करता है तो वह एक बार फिर विश्वकप के प्वाइंट टेबल में नंबर वन बन जाएगा, साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उनकी दावेदारी और मजबूत हो जाएगी.
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्वकप में अपने अभियान की शुरुआत की थी. वहीं न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर अपने अभियान की शुरुआत की थी. न्यूजीलैंड और भारत दोनों ही विश्वकप की प्रबल दावेदार टीम है. लेकिन भारत के लिए एक चिंता यह है कि उनके ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हैं और इस मैच में वे टीम का हिस्सा नहीं होंगे. ऐसे में उनकी जगह टीम में किसको शामिल किया जाएगा यह बड़ा प्रश्न है. संभावना जताई जा रही है कि ईशान किशन या सूर्य कुमार यादव में से किसी एक को टीम में जगह दी जाएगी. शार्दुल ठाकुर अगर टीम में होंगे तो उन्हें अपनी स्पेल पूरी करनी होगी.
Touchdown Dharamshala 📍🏔️#TeamIndia | #CWC23 | #MeninBlue | #INDvNZ pic.twitter.com/l5AtXNcDrH
— BCCI (@BCCI) October 20, 2023
वहीं न्यूजीलैंड की टीम भारत के साथ भी अपने कप्तान केन विलियमसन के बिना ही उतरेगी. इस बात का कितना फायदा टीम इंडिया को मिलेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा. विलियमसन के अंगूठे में फ्रैक्चर है इसलिए वे अभी आराम कर रहे हैं. बावजूद इसके न्यूजीलैंड की टीम में डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र , टॉम लैथम, विल यंग, ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिशेल जैसे खिलाड़ी हैं, जो गेमचेंजर हो सकते हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए एकदिवसीय मैचों के रिकाॅर्ड को देखें तो दोनों देशों ने अबतक 113 मैच खेले हैं. भारत ने कुल 55 और न्यूजीलैंड ने 50 मैच में जीत दर्ज की है. सात मैच बेनतीजा रहा है और एक मैच टाई हुआ है. पिछले पांच मैच के आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत की स्थिति बहुत खराब है, क्योंकि न्यूजीलैंड ने पांचों मैच जीते हैं. बावजूद इसके धर्मशाला के क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम का हौसला बुलंद होगा और न्यूजीलैंड को हराने के लिए टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी. धर्मशाला में अबतक भारत ने चार एकदिवसीय मैच खेले हैं जिसमें से दो में उसे जीत मिली है. इस लिहाज से आंकड़ा 50-50 का है.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, रविंद्र जडेजा, शारदुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव.
न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), डेवोन कॉनवे, विल यंग, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढी, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्युसन और मैट हेनरी.
मैच का समय : दोपहर दो बजे से