India Vs Pakistan Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच आज (2 सितंबर) श्रीलंका में खेला जाएगा. दोनों टीमें कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने सामने होंगी. करीब 4 साल बाद वनडे में भारत-पाकिस्तान की टक्कर होगी. दोनों टीमें वनडे में आखिरी बार 2019 वर्ल्ड कप में भिड़ी थी और भारत ने तब पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी. आइए जानते हैं एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबलों के हेड टू हेड रिकार्ड क्या है?
भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप भिड़ंत रिकॉर्ड
एशिया कप वनडे फॉर्मेट में भारत-पाकिस्तान की कुल 13 बार भिड़ंत हुई है, जिनमें भारत ने 7 और पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला. वहीं एशिया कप टी20 फॉर्मेट में हुई 3 भिड़ंत में भारत ने दो जबकि पाकिस्तान ने एक मैच जीता है. भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक एशिया कप में सभी फॉर्मेट में कुल 16 बार भिड़ंत हुई है, जिनमें भारत ने 9 जबकि पाकिस्तान ने 6 मैच जीते हैं, जबकि 1 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है. एशिया कप में पाकिस्तान से हुई पिछली 5 भिड़ंत में भारत 4-1 से आगे है.
एशिया कप में टीम इंडिया का शानदार रिकॉर्ड
एशिया कप में ओवलऑल रिकॉर्ड के मामले में भी टीम इंडिया पाकिस्तान से आगे है. एशिया कप वनडे फॉर्मेट में भारत ने 49 मैचों में से 31 में जीत हासिल की है. वहीं पाकिस्तान ने 45 मैचों में से 26 में जीत हासिल की है. भारत के एशिया कप में जीत का प्रतिशत 63 है तो पाकिस्तान का 57 फीसदी. ऐसे में एशिया कप मुकाबलों में टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है.
किसने कितनी बार जीता एशिया कप?
एशिया कप जीतने के मामले में टीम इंडिया पाकिस्तान से आगे है. भारत ने अब तक सर्वाधिक 7 बार एशिया कप खिताब जीता है जबकि पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप खिताब अपने नाम किया है.
वनडे में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी…
आंकड़े बताते हैं कि अब तक भारत और पाकिस्तान की टीमें वनडे फॉर्मेट में 132 बार आमने-सामने हुई है. पाकिस्तान ने 73 मैचों में भारतीय टीम को हराया है. जबकि 55 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है. इसके अलावा 4 मुकाबले ऐसे रहे हैं कि जिसका परिणाम नहीं निकल सका. इस तरह आंकड़े बताते हैं कि वनडे फॉर्मेट में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है.
भारत-पाकिस्तान की आखिरी वनडे भिड़ंत कब हुई थी?
भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी भिड़ंत 4 साल पहले 2019 वर्ल्ड कप में हुई थी. लेकिन एशिया कप में महज दो हफ्ते में ये टीमें तीन बार भिड़ सकती है. एशिया कप में भारत-पाक की पहली भिड़ंत 2 सितंबर को होगी और इसके बाद सुपर-फोर में भी उनकी टक्कर हो सकती है. अगर सुपर-फोर में ये दोनों टीमें टॉप-2 टीमें रहीं तो 17 सितंबर को फाइनल में भी उनकी टक्कर हो सकती है. पिछले साल खेले गए टी20 एशिया कप में ये दोनों टीमें दो बार भिड़ी थी, जिनमें भारत ने पहला मैच 5 विकेट से जीता था जबकि पाकिस्तान ने सुपर-फोर की टक्कर 5 विकेट से जीती थी.
एशिया कप 2023: भारत-पाकिस्तान की टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (बैक अप)
पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी.
Also Read: Asia Cup 2023: शशि थरूर ने बताया भारत और पाकिस्तान के मैच में कौन बनेगा विजेता