24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SA: मयंक अग्रवाल के आउट होने पर मचा बवाल, साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया के साथ बेईमानी!

India Vs South Africa, 1st Test: पहले टेस्ट में 60 रन की पारी खेलने वाले मयंक अग्रवाल के आउट होने के फैसले को लेकर फैन्स में काफी गुस्सा है.

India Vs South Africa, 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को पहला टेस्ट शुरू हो गया. भारत ने सेचुरिंयन स्पोर्ट्स पार्क पर खेले जा रहे मुकबाले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहला दिन पूरी तरह से भारत के नाम रहा. टीम के उपकप्तान केएर राहुल ने जहां शतक जमया तो वही सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 60 रन की शानदार पारी खेली. वहीं मयंक अग्रवाल उनकी यह पारी और भी लंबी हो सकती थी अगर वह जिस तरह से आउट दिए गए, वह नहीं हुआ होता. मयंक के आउट देने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

https://twitter.com/enoughraa/status/1475068125687156741

मयंक अग्रवाल ने 123 गेंद पर 60 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए, ऑन-फील्ड अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया था. अपंयार के आउट ना देने पर दक्षिण अफ्रीका ने रिव्यू लिया. रिप्ले में दिखाया गया कि गेंद लेग स्टंप पर लगकर निकलती और इस तरह से मयंक को आउट दिया गया. ट्विटर पर इसको लेकर हंगामा सा मच गया. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर भी इस पूर विवाद में कूद गये हैं. उन्होंने अपने ही अंदाज में ट्वीट कर आलोचना की है. फैन्स का मानना है कि इस डीआरएस पर अंपायर्स कॉल फैसला आना चाहिए था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.


Also Read: सूर्यकुमार यादव का एक और मास्टर स्ट्रोक, दोहरा शतक ठोकने के बाद इनके नाम कर दिया अपना इनाम

वहीं मैच की बात करे तो भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलायी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी निभायी. यह दक्षिण अफ्रीका में भारत की ओर से 10वीं सबसे बड़ी साझेदारी है. वहीं एक दशक के बाद भारतीय ओपनर्स दक्षिण अफ्रीका में शतकीय साझेदारी निभाने में सफल रहे. भारत ने बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद स्टंप तक तीन विकेट पर 272 रन बना लिये जिसमें केएल राहुल 122 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि अजिंक्य रहाणे ने भी 40 रन बना लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें