16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs South Africa 3rd Test: बुमराह के नाम रहा खेल का दूसरा दिन, दूसरी पारी में भारत की खराब शुरुआत

India vs South Africa 3rd Test, Day 2 भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच इस समय केपटाउन में खेला जा रहा है. दूसरे दिन भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 210 रन पर आउट कर दिया. मैच से जुड़ी हर अपडेट आप यहां देख सकते हैं.

लाइव अपडेट

भारत की दूसरी पारी में खराब शुरुआत

दक्षिण अफ्रीका पर पहली पारी में 13 रन की बढ़त बनाने के बाद भारत ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन बुधवार को दूसरी पारी के दो विकेट जल्दी गंवा दिये. भारत के पहली पारी के 223 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 210 रन पर आउट हो गई थी. भारत के लिये जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिये. भारत की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही और केएल राहुल तथा मयंक अग्रवाल एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर कप्तान विराट कोहली 14 और चेतेश्वर पुजारा नौ रन बनाकर खेल रहे थे.

भारत की खराब शुरुआत, मयंक-राहुल आउट

दूसरी पारी में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही है. दोनों सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मयंक अग्रवाल एक बार फिर असफल साबित हुए. केएल राहुल ने 22 गेंदों में दो चौकों की मदद से 10 रन बनाकर जेनसन के शिकार हुए. जबकि मयंक अग्रवाल 15 गेंदों में एक चौके की मदद से 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मयंक को रबाड़ा ने आउट किया.

बुमराह का 'पंच', दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 210 पर ढेर

जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 210 रन पर ऑल आउट कर दिया. बुमराह ने 23.3 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट चटकाये. बुमराह ने एनगिडी को अपना पांचवां शिकार बनाया. पहली पारी में भारत को 13 रन की बढ़त मिली है. बुमराह के अलावा उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिये. जबकि शार्दुल ठाकुर ने एक विकेट चटकाये.

ठाकुर ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 9वां झटका, रबाड़ा आउट

शार्दुल ठाकुर ने दक्षिण अफ्रीका को 9वां झटका दिया. ठाकुर ने रबाड़ा को अपना शिकार बनाया. रबाड़ा 25 गेंदों में 1 चौके की मदद से 15 रन बनाये. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 200 हो चुका है, लेकिन भारत से अब भी 23 रन पीछे है.

बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका को दिया बड़ा झटका, पीटरसन अर्धशतक बनाकर आउट

बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 8वां झटका दिया. उन्होंने अर्धशतक बनाकर चट्टान की तरह क्रीज पर जमे पीटरसन को अपना चौथा शिकार बनाया. पीटरसन 166 गेंदों का सामना किया, जिसमें 9 चौकों की मदद से 72 रन बनाये.

बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 7वां झटका, जेनसन आउट

जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 7वां झटका दिया. उन्होंने जेनसन को 7 के स्कोर पर आउट किया. बुमहरा अबतक 3 विकेट ले चुके हैं.

शमी की घातक गेंदबाजी, दक्षिण अफ्रीका को दिया लगातार दो झटका

मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को एक ही ओवर में लगातार दो झटका दिया. पहले बावुमा को कोहली के हाथों 28 के स्कोर पर आउट किया, फिर वेरेने को पंत के हाथों कैच कराया. वेरेने अपना खाता भी नहीं खोल पाये. बावुमा ने 52 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौके लगाये.

कीगन पीटरसन ने जमाया अर्धशतक

कीगन पीटरसन इस समय शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने 8 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक जमाया. इस समय में पीटरसन 56 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

दक्षिण अफ्रीका को चौथा झटका, डुसेन आउट

दक्षिण अफ्रीका को लंच के बाद चौथा झटका लगा. तेज गेंदबाज उमेश यादव ने भारत को चौथी सफलता दिलाया. उमेश यादव ने डुसेन को अपना दूसरा शिकार बनाया. डुसेन ने 54 गेंदों में 21 रन बनाया.

दक्षिण अफ्रीका के तीन विकेट पर 100 रन

केपटाउन, 12 जनवरी (भाषा) दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक तीन विकेट 100 रन पर गंवा दिये. लंच के समय कीगन पीटरसन 40 और रासी वान डेर डुसेन 17 रन बनाकर खेल रहे थे. दक्षिण अफ्रीका अभी भी भारत के पहली पारी के स्कोर 223 रन से 123 रन पीछे है.

फिर क्रीज पर जमे डुसेन और पीटरसन

भारत के लिए एक बार फिर से डुसेन और पीटरसन की जोड़ी मुसीबत बनती जा रही है. दोनों क्रीज पर जम चुके हैं और तेजी से दक्षिण अफ्रीका के लिए रन बना रहे हैं. दूसरे टेस्ट में भी दोनों की जोड़ी भारत के लिए मुसीबत साबित हुई थी.

दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका, केशव महाराज आउट

दक्षिण अफ्रीका को दूसरे दिन पहले सत्र में तीसरा झटका लगा. तेज गेंदबाज उमेश यादव ने नाइटवाच मैन के रूप में क्रीज पर उतरे केशव महाराज को अपना शिकार बनाया. महाराज ने 45 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 25 रन बनाये. इस समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 45 रन है.

बुमराह ने चटकाये अबतक दो विकेट

दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में अबतक दो झटका लगा है और दोनों की विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिये हैं. बुमराह ने एक विकेट खेल के पहले ही दिन लिया, जबकि दूसरा दूसरे दिन के पहले सत्र में.

केशव महाराज और कीगन पीटरसन क्रीज पर जमे

पहले सेशन के खेल में दक्षिण अफ्रीका को मार्कराम के रूप में एक बड़ा झटका जरूर लगा है, लेकिन नाइट वॉचमैन केशव महाराज और नये बल्लेबाज कीगन पीटरसन क्रीज जम गये हैं महाराज 18 रन और पीटरसन 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.

बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका को दिया दूसरा झटका

जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका दिया है. एडेन मार्कराम को 8 रन के निजी स्कोर पर आउट किया है.

दूसरे दिन का खेल शुरू 

तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. कप्तान डीन एल्गर पहले ही दिन 3 रन बनाकर आउट हो गये हैं. क्रीज पर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडन मर्कराम और केशव महाराज मौजूद हैं. केशव महाराज 6 रन और मार्कराम 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.

विराट कोहली और पुजारा ने बचायी टीम की इज्जत

कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने कुछ लंबी पारी खेलकर टीम इंडिया की इज्जत बचायी है. कोहली ने जहां 201 गेंद का सामना कर 79 रनों की समझदारी भरी पारी खेली. वहीं चेतेश्वर पुजारा ने 77 गेंद पर 43 रन बनाए. इसके बाद केवल ऋषभ पंत ने ही 20 का आंकड़ा पार किया.

पहले दिन गिरे 11 विकेट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन कुल 11 विकेट गिरे. भारत की ओर से 10 बल्लेबाज आउट हुए तो दक्षिण अफ्रीका ने भी सलामी बल्लेबाज कप्तान डीन एल्गर का विकेट खो दिया है. आज दूसरे दिन भी ज्यादा विकेट उखड़ने की संभावना है.

जसप्रीत बुमराह पर निगाहें

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टेस्ट में आज दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका को सस्ते में समेटने का प्रयास करेंगे. पहले सेशन में ही सफलता की कोशिश होगी, जिससे दक्षिण अफ्रीका को 200 से कम स्कोर पर ही रोका जा सके. जसप्रीम बुमराह की अगुवाई में टीम इंडिया के गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें