21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs South Africa: खास रोल में नजर आयेंगे हार्दिक पांड्या, कोच राहुल द्रविड़ ने बताया क्या है प्लान

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि आईपीएल में कप्तान के तौर पर भारतीय खिलाड़ियों की कामयाबी से राष्ट्रीय टीम का फायदा होगा

भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इसको लेकर तैयारियां जोर पर है. इधर मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी सीरीज के लिए खास प्लान तैयार किया है.

खास रोल में नजर आयेंगे हार्दिक पांड्या

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में गुजरात टाइटंस को अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाने वाले हार्दिक पांड्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में खास रोल में नजर आयेंगे. हेड कोच राहुल द्रविड़ ने पांड्या को लेकर नया प्लान तैयार किया है. द्रविड़ ने पांड्या की तारीफ करते हुए कहा, पांड्या की वापसी अच्छी है. हार्दिक फॉर्म में होने पर बल्ले और गेंद दोनों से शानदार खिलाड़ी है. वह सीमित ओवरों के क्रिकेट में काफी सफल रहा है और आईपीएल में भी जबर्दस्त फॉर्म में था. उन्होंने कहा , उसकी कप्तानी काफी प्रभावी थी और उसने अच्छा प्रदर्शन भी किया. नेतृत्व टीम का हिस्सा होने के लिये कप्तान होना जरूरी नहीं है. उन्होंने कहा , इस समय हमारे लिये सकारात्मक बात यह है कि वह फिर से गेंदबाजी कर रहा है. हम एक क्रिकेटर के तौर पर उसका सर्वश्रेष्ठ योगदान चाहते हैं.

Also Read: IPL 2022: हार्दिक पांड्या को जीत के बाद मिला स्पेशल गिफ्ट, इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया वीडियो

आईपीएल में कप्तान के तौर पर भारतीय खिलाड़ियों की कामयाबी से खुश हैं राहुल द्रविड़

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि आईपीएल में कप्तान के तौर पर भारतीय खिलाड़ियों की कामयाबी से राष्ट्रीय टीम का फायदा होगा क्योंकि नेतृत्व क्षमता से क्रिकेटरों का विकास तेजी से होता है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सत्र में आईपीएल खिताब जीता. वहीं केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन भी बतौर कप्तान अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे. राहुल की कप्तानी में आईपीएल में पदार्पण कर रही लखनऊ सुपर जाइंट्स प्लेआफ तक पहुंची जबकि सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स उपविजेता रही. द्रविड़ ने कहा , यह अच्छी बात है कि कई भारतीय कप्तानों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. हार्दिक उनमें से एक था. शानदार. केएल और संजू ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और श्रेयस ने भी. हमारे लिये यह अच्छा है कि भारत के युवा खिलाड़ी आईपीएल में अच्छी कप्तानी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें