15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SA 3rd T20 Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 49 रन से हराया, आखिरी मैच जीत बचायी लाज

India vs South Africa 3rd T20 Highights: दक्षिण अफ्रीका ने इंदौर में खेले गये तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में भारत को 49 रनों से हरा दिया है. इस हार की वजह से भारत क्लीन स्वीप नहीं कर पाया. हालांकि भारत ने टी20 सीरीज 2-1 से जीत ली है. यह घरेलू टी20 सीरीज में भारत की पहली जीत है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 228 का स्कोर पोस्ट किया. रिले रूसो ने 48 गेंद पर शानदार 100 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि क्विंटन डिकॉक ने भी अर्धशतक जड़ा. जवाब में भारत की पूरी टीम 18.3 ओवर में 178 रन पर आउट हो गयी.

लाइव अपडेट

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 49 रन से हराया

दक्षिण अफ्रीका ने इंदौर में खेले गये आखिरी टी20 मुकाबले में भारत को 49 रनों से हराकर अपनी लाज बचा ली. रिले रूसो के शतक और क्विंटन डिकॉक के अर्धशतक के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रनों का स्कोर बनाया. जवाब में भारत की पूरी टीम 18.3 ओवर में 178 पर आउट हो गयी.

भारत को नौवां झटका, दीपक चाहर आउट

टीम इंडिया को नौवां झटका लगा है. दीपक चाहर आउट हो गये हैं. चाहर ने 17 गेंद पर शानदार बल्लेबाजी करने हुए 31 रन बनाये. उनकी जगह बल्लेबाजी करने मोहम्मद सिराज क्रीज पर आये हैं.

टीम इंडिया का स्कोर 150 के पार

भारत का स्कोर 150 के पार पहुंच गया है. इस समय 16वें ओवर का खेल चल रहा है. क्रीज पर दीपक चाहर और उमेश यादव मौजूद हैं.

अश्विन आउट, भारत को आठवां झटका

रविचंद्रन अश्विन भी दो रन बनाकर आउट हो गये हैं. केशव महाराज की गेंद पर कैगिसो रबाडा ने अश्विन का कैच पकड़ा. क्रीज पर बल्लेबाजी करने उमेश यादव आये हैं.

अक्षर पटेल आउट, भारत को सातवां झटका

अक्षर पटेल सात गेंद पर नौ रन बनाकर आउट हो गये हैं. टीम इंडिया को सातवां झटका लगा है. भारत के लिए जीत अब मुश्किल लग रही है. क्योंकि कोई भी सेट बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद नहीं है. नये बल्लेबाज के रूप में दीपक चाहर क्रीज पर आये हैं.

हर्षल पटेल आउट, टीम इंडिया को छठा झटका

हर्षल पटेल 17 रन बनाकर आउट हो गये हैं. एनगिडी की गेंद पर डेविड मिलर ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर उनका कैच पकड़ लिया. हर्षल की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर रविचंद्रन अश्विन आये हैं.

सूर्यकुमार यादव आउट, भारत को पांचवां झटका

दिनेश कार्तिक के बाद सूर्यकुमार यादव भी 8 रन बनाकर कैच आउट हो गये हैं. अब अक्षर पटेल और हर्षल पटेल की जोड़ी क्रीज पर है. भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है.

दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत आउट

ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक लगातार आउट हो गये हैं. कार्तिक 46 रन बनाकर आउट हुए हैं, जबकि पंत ने 27 रनों की पारी खेली.

श्रेयस अय्यर आउट, भारत को दूसरा झटका

श्रेयस अय्यर एक रन बनाकर आउट हो गये हैं. भारत को दूसरा झटका लगा है. अय्यर की जगह बल्लेबाजी करने दिनेश कार्तिक क्रीज पर आये हैं. वेन पार्नेल ने अय्यर को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है.

भारत को पहला झटका, रोहित शर्मा आउट

कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गये हैं. कैगिसो रबाडा ने उन्हें दूसरी ही गेंद पर बोल्ड कर दिया है. रोहित की जगह बल्लेबाजी करने श्रेयस अय्यर क्रीज पर आये हैं. दूसरी छोर पर सलामी बल्लेबाज ऋषभ पंत मौजूद हैं.

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दिया 228 रनों का लक्ष्य

रिले रूसो के 48 गेंद पर शानदार शतक और क्विंटन डिकॉक के अर्धशतक के दम पर भारत ने इंदौर में पहली पारी में 228 रनों का स्कोर खड़ा किया. कप्तान टेम्बा बावुमा का बल्ला आज भी नहीं चला लेकिन डिकॉक ने अपना काम बखूबी निभाया. दीपक चाहर को छोड़कर सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए.

200 के पार पहुंचा दक्षिण अफ्रीका का स्कोर

दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका लगा है. दीपक चाहर की गेंद पर रविचंदन अश्विन ने ट्रिस्टन स्टब्स का कैच लपका. स्टब्स ने 18 गेंद पर 26 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है.

200 रन के पार जा सकता है दक्षिण अफ्रीका का स्कोर

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 16 ओवर की समाप्ति पर 169 रन बना लिये हैं. अब तक केवन दो ही बल्लेबाज आउट हुए हैं. इसी गति से अगर रन बनते रहे तो दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 200 के स्कोर को पार कर सकती है.

रिले रूसो ने भी जड़ा अर्धशतक 

क्विंटन डिकॉक के बाद रिले रूसो ने भी अर्धशतक जड़ दिया है. रूसो 29 गेंद पर 57 रन बनाकर खेल रहे हैं. रूसो ने अपनी पारी में चार चौके और पांच छक्के लगाये हैं.

दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका, क्विंटन डिकॉक आउट

क्विंटन डिकॉक रन आउट हो गये हैं. दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका लगा है. डिकॉक ने अपनी टीम के लिए एक बार फिर अर्धशतक जड़ दिया है. डिकॉक 43 गेंद पर 68 रन बनाकर आउट हुए हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर ट्रिस्टन स्टब्स क्रीज पर आये हैं.

10 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 96 रन

10 ओवर की समाप्ति पर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने एक विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिये हैं. क्विंटन डिकॉक अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं, जबकि रिले रूसो 17 गेंद पर 35 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. रूसो ने तीन चौके और तीन छक्के लगाये हैं.

क्विंटन डिकॉक का अर्धशतक

क्विंटन डिकॉक ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. यह उनक लगातार दूसरा टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक है. उन्होंने 33 गेंद पर 53 रन बना लिये हैं. अपनी पारी में डिकॉक ने चार चौके और चार छक्के लगाये हैं. उन्होंने छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया.

सिराज ने छोड़ा रूसो का कैच

मोहम्मद सिराज ने रिले रूसो का कैच छोड़कर उन्हें जीवनदान दिया है. रविचंद्रन अश्विन की आखिरी गेंद पर सिराज ने स्क्वायर लेग बाउंड्री पर रूसो का कैच छोड़ा और वह छक्का भी चला गया.

पावर प्ले में दक्षिण अफ्रीका ने बनाये 48 रन

दक्षिण अफ्रीका ने छह ओवर के पहले पावर प्ले में 48 रन बना लिये हैं. एक दौरान टीम को टेम्बा बावुमा के रूप में एक झटका लगा है. क्विंटन डिकॉक और रिले रूसो क्रीज पर जमे हुए हैं. डिकॉक 19 गेंद पर 27 रन और रूसो 10 गेंद पर 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.

टेम्बा बावुमा आउट, दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका

कप्तान टेम्बा बावुमा आठ गेंद पर तीन रन बनाकर आउट हो गये हैं. दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका लगा है. उमेश यादव ने अपनी पहली ही गेंद पर सफलता हासिल की है. कप्तान रोहित शर्मा ने बावुमा का कैच लपका.

डिकॉक को मिला जीवनदान

क्विंटन डिकॉक को पारी की पहली ही गेंद पर जीवनदान मिला. दीपक चाहर की पहली गेंद को हिट कर डिकॉक आधी पिच तक आ गये थे. गेंद श्रेयस अय्यर के हाथ में थी, लेकिन सीधा थ्रो नहीं लगा और डिकॉक बच गये.

टेम्बा बावुमा और क्विंटन डिकॉक क्रीज पर, दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. कप्तान टेम्बा बावुमा और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर पहुंच गये हैं. बावुमा पिछले दो मैचों में कोई खास कमाल नहीं कर पाये हैं. डिकॉक ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा था.

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज.

भारत ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला

भारत ने टॉस जीत लिया है. कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका को कम स्कोर पर रोकने का पूरा प्रयास करेगी, जैसा कि पहले टी20 मुकाबले में हुआ था. भारत के पास आज क्लीन स्वीप का मौका है.

बारिश का खतरा नहीं

मैच पर बारिश का खतरा नहीं है. मैच समय से शुरू होगा, हालांकि आसमान में हल्के बादल छाये रहेंगे. लेकिन बारिश की संभावना काफी कम है. होलकर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है. यहां बड़े स्कोर बनने की गुंजाइश है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है.

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स / हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे / तबरेज शम्सी, लुंगी एनगिडी.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज/उमेश यादव.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 आज

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज भारत ने पहले ही अपने नाम कर ली है. आज इंदौर में आखिरी टी20 मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें रोहित शर्मा की टीम की नजर विंडीज पर क्लीन स्वीप करने पर होगी. दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका 50 ओवर के सीरीज से पहले अपने खोये आत्मविश्वास को वापस पाना चाहेगा. इसके लिए उसे आज का मुकाबला जीतना होगा, लेकिन राहें इतनी आसान नहीं होंगी. विराट कोहली और केएल राहुल को मैच के लिए आराम दिया गया है, जिससे प्रबंधन को अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परखने का मौका मिलेगा. हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कौन करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें