IND vs SL 1st ODI Weather-Pitch Report: टी20 सीरीज के बाद भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार (10 जनवरी) को गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी तो दसुन शनाका श्रीलंका टीम की कप्तानी संभालेंगे. टीम इंडिया जीत के साथ वनडे सीरीज का आगाज करना चाहेगी. तो आइए जानते हैं कैसी है गुवाहाटी की पिच और मौसम का हाल.
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है. ऐसे में यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला सकता है. इस पिच पर आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच साल 2022 अक्टूबर में खेला गया था. इस मुकाबले में कुल 400 से ज्यादा रन बने थे. जबकि साल 2018 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए वनडे मैच में 645 से ज्यादा रन बने थे. तब भारत ने 322 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी. यहां पर अब तक खेले गए तीन अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीमों ने दो मुकाबलों में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है.
10 जनवरी को भारत-श्रीलंका वनडे मैच के दौरान गुवाहाटी में बारिश होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक, मैच के दिन गुवाहाटी का मौसम दिन में 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. जबकि रात के समय तापमान लुढ़क कर 17 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जाएगा. यहां पूरे दिन बारिश होने की उम्मीद नहीं है. यानि भारत और और श्रीलंका के बीच पहला वनडे बिना किसी रुकावट के पूरा होगा.
Also Read: IND vs SL: पहले वनडे में ऐसी हो सकती है भारतीय संभावित प्लेइंग XI, जीत के साथ करना चाहेगी आगाज
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज के सभी मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. वहीं आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. मोबाइल यूजर्स जियो टीवी पर फ्री में भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे देख सकते हैं
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.
दसुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान), चरिथ असालंका, अशेन बंडारा, वानेंदु हसरंगा, धनंजय डिसिल्व, अविष्का फर्नांडो, नुवानिदु फर्नांडो, चमिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, दिलशान मधुशंका, पथुम निसांका, प्रमोद मदुशान, कसुन राजिथा, सदीरा समरविक्रमा, महेश तीक्षणा, जेफरी वांडरसे, दुनिथ वेलालेज.