विराट कोहली (Virat Kohli 100 Test) श्रीलंका के खिलाफ 4 मार्च से मोहाली में शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में इतिहास रचने वाले हैं. इस बीच विराट कोहली को बीसीसीआई (BCCI) ने बड़ा तोहफा दिया है. मोहाली में जब विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे, तो उसका गवाह अब दर्शक भी बनेंगे.
मोहाली में 50 प्रतिशत दर्शकों की एंट्री को मिली मंजूरी
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने कहा कि क्रिकेट प्रशंसक विराट कोहली को 100वां टेस्ट मैच खेलने के ऐतिहासिक क्षण का गवाह बन सकते हैं. शाह ने कहा, भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला पहला टेस्ट मैच खाली स्टेडियम में नहीं खेला जाएगा. उन्होंने कहा, राज्य क्रिकेट संघ ने दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति देने का निर्णय किया है और वर्तमान परिस्थितियों में यह विभिन्न कारकों पर आधारित है. मैंने पीसीए पदाधिकारियों से बात की है और उन्होंने पुष्टि की है कि क्रिकेट प्रशंसक विराट कोहली के 100वें टेस्ट मैच के ऐतिहासिक क्षण को देख पाएंगे.
Also Read: 100 टेस्ट खेलनेवाले 12 वें भारतीय क्रिकेटर बनेंगे विराट कोहली, यहां देखें रिकॉर्डविराट कोहली के 100वें टेस्ट को लेकर उत्साह चरम पर
बीसीसीआई सचिव ने कहा भले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल में सीमित ओवरों की शृंखला दर्शकों के बिना खेली गयी थी लेकिन कोरोना के मामलों में गिरावट के बाद दर्शकों को आने की अनुमति दी गयी. उन्होंने कहा, मैं वास्तव में विराट कोहली के 100वें टेस्ट मैच को लेकर उत्साहित हूं और अपने चैंपियन क्रिकेटर को शुभकामनाएं देता हूं.
पीसीए की भी मिली हरी झंडी
पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) ने पुष्टि की कि टेस्ट मैच के लिये दर्शकों को अनुमति दे दी गयी है. पीसीए कोषाध्यक्ष आरपी सिनोला ने कहा, बीसीसीआई ने हमें आगामी टेस्ट मैच के दौरान स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति देने के लिये कहा है. इससे पहले इस मैच में दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में आयोजित करने का निर्णय लिया गया था.