20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs Sri Lanka: टीम इंडिया को झटका, दीपक चाहर श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर

भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला से बाहर हो गए हैं.

भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 24 फरवरी को लखनऊ में खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) पूरे टी20 सीरीज से बाहर हो गये.

दीपक चाहर चोटिल, टी20 सीरीज से बाहर

भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर पैर की मांसपेशियों में चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला से बाहर हो गए हैं. फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज चाहर को रविवार को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय के दौरान चोट लगी थी.

Also Read: इस बिग बॉस कंटेस्टेंट की बहन हैं Deepak Chahar की गर्लफ्रेंड Jaya Bhardwaj, खूबसूरती में एक्ट्रेसेस से कम नहीं

एनसीए में दीपक चाहर पूरा करेंगे अपना रिहैबिलिटेशन

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने कहा, वह शृंखला से बाहर हो गया है और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपना रिहैबिलिटेशन पूरा करेगा. यह देखना होगा कि चाहर इंडियन प्रीमियर लीग के लिए फिट हो पाते हैं या नहीं जिसे मार्च के अंतिम हफ्ते में शुरू होने की उम्मीद है.

Also Read: India vs Sri Lanka: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम की घोषणा, देखें कौन अंदर, कौन बाहर

टीम ने कोई विकल्प नहीं मांगा

अधिकारी ने कहा, टीम ने कोई विकल्प नहीं मांगा है क्योंकि उप कप्तान जसप्रीत बुमराह पहले ही टीम में शामिल हो चुके हैं. श्रीलंका के खिलाफ तीन मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला गुरुवार को लखनऊ में शुरू होगी.

श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के लिए लखनऊ पहुंची टीम इंडिया

श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया लखनऊ पहुंच चुकी है. पहला मैच दोनों टीमों के बीच 24 फरवरी को खेला जाएगा. उसके बाद दूसरा मुकाबला धर्मशाला में 26 को और तीसरा मैच भी धर्मशाला में ही 27 फरवरी को खेला जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें