20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

INDA vs UAEA: आयुष बदोनी का ‘सुपरमैन’ अवतार, हवा में उड़कर पकड़ा कैच, VIDEO

INDA vs UAEA: भारत ए ने सोमवार को इमर्जिंग एशिया कप 2024 के एक मैच में यूएई को 7 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. मैच के दौरान युवा आयुष बदोनी ने एक शानदार कैच पकड़ा. उन्होंने हवा मे छलांग लगाकर गेंद को अपने कब्जे में किया.

INDA vs UAEA: एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2024 में भारत की युवा टीम कमाल कर रही है. पाकिस्तान के बाद यूएई को हराकर भारत ए टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है. आयुष बदोनी (Ayush Badoni) ने भारत ए और यूएई के मैच के दौरान मैदान पर सुपरमैन की तरह हवा में उड़कर एक शानदार कैच पकड़ा. यह एकतरफा मुकाबला साबित हुआ, जिसमें खिलाड़ियों के सामूहिक प्रयास के बाद भारत ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. रसिख सलीम ने तीन विकेट चटकाए और अभिषेक शर्मा ने शानदार अर्धशतक लगाया. वहीं, बदोनी ने मैदान पर अपने शानदार कैच के लिए सुर्खियां बटोरीं.

INDA vs UAEA: अभिषेक शर्मा ने जड़ा अर्धशतक

15वें ओवर की आखिरी गेंद पर यूएई के पुछल्ले बल्लेबाज जवादुल्लाह ने लॉन्ग-ऑन पर एक शॉट खेला. आयुष बदोनी ने अपनी दाईं ओर हवा में छलांग लगाकर एक शानदार कैच लपका और रमनदीप सिंह को दूसरी सफलता दिलाई. जवादुल्लाह सिर्फ एक बनाकर आउट हो गए. यूएई की टीम 16.5 ओवर में केवल 107 रन पर ढेर हो गई. तिलक वर्मा की अगुवाई में भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 55 गेंदें शेष रहते मैच जीत लिया और टूर्नामेंट में लगातार दो जीत दर्ज की. अभिषेक ने 24 गेंदों में 58 रन बनाए, जबकि बदोनी ने एक छक्के और एक चौके की मदद से 108 रनों के लक्ष्य का पीछा करने की औपचारिकता पूरी की.

INDA vs PAKA: अभिषेक शर्मा इस वजह से भिड़ गए थे पाकिस्तानी बॉलर से, VIDEO आया सामने

INDA vs PAKA: भारत ने पाकिस्तान को 7 रनों से हराया, आखिरी गेंद तक रहा रोमांच

INDA vs UAEA: अंक तालिका में टॉप पर है भारत

तेज गेंदबाज रसिख सलाम ने अपने पहले ओवर में तीन बल्लेबाजों को आउट किया, जिससे पावर प्ले के अंदर यूएई का स्कोर 40 रन पर पांच विकेट हो गया. सलाम को 15 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. रमनदीप सिंह (7 रन देकर 2 विकेट) ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे भारत ने यूएई को पारी में तीन ओवर शेष रहते ही ढेर कर दिया. भारत फिलहाल ग्रुप बी में चार अंकों के साथ शीर्ष पर है और बुधवार को अपने अंतिम ग्रुप मैच में मेजबान ओमान से भिड़ेगा.

INDA vs UAEA: आयुष बदोनी की नजरें आईपीएल पर

आयुष बदोनी के हालिया प्रदर्शन से उम्मीद है कि उन्हें आईपीएल की मेगा नीलामी से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा रिटेन किया जाएगा. हाल ही में संपन्न दिल्ली प्रीमियर लीग मैच में बदोनी ने 55 गेंदों में 165 रनों की शानदार पारी के दौरान रिकॉर्ड 19 छक्के लगाए थे. बदोनी ने पीटीआई वीडियोज से कहा, “मैं बस गेंद को सही टाइमिंग से मारने की कोशिश कर रहा था. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक पारी में 19 छक्के मारूंगा. मैं बस गेंद को टाइम करने पर ध्यान देता हूं और गेंद को जोर से मारने की कोशिश नहीं करता हूं”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें