24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2003 में द्रविड़-कैफ की बल्लेबाजी से जीता था भारत, क्या आज फिर करिश्मा दिखाएगी राहुल की ‘सेना’

टीम इंडिया एक अहम मुकाबले में रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रही है. यह मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है. भारत को 20 साल बाद जीत का इंतजार है. 20 साल पहले 2003 में भारत ने वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को हराया था. उसके बाद से भारत, न्यूजीलैंड से नहीं जीत पाया है.

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के अहम मुकाबले में टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से हो रहा है. भारत ने 2003 के बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को अब तक नहीं हराया है. आज भारत 2003 वर्ल्ड कप की कहानी दुहराना चाहेगा. उस समय राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ की जोड़ी ने भारत को जीत दिलाई थी. संयोग से इस बार द्रविड़ टीम इंडिया के मुख्य कोच हैं. भारतीय टीम का प्रदर्शन इस सीजन में अब तक शानदार रहा है. टीम ने अपने चार शुरुआती मुकाबले बहतरीन ढंग से जीते हैं. वहीं, न्यूजीलैंड भी अपने चार मैच जीतकर प्लाइंट टेबल में टॉप पर बना हुआ है.

मोहम्मद शमी ने चटकाए 5 विकेट

वर्ल्ड कप के 21वें मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मोहम्मद शमी के पांच विकेट के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को 273 रन पर रोक दिया. एक समय न्यूजीलैंड की टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा था. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी के 15 ओवरों में दबाव बना दिया और कई विकेट चटकाते हुए टीम के रन गति पर भी ब्रेक लगा दिया.

Also Read: IND vs NZ: मोहम्मद शमी ने अपने पहले ही वर्ल्ड कप मैच में चटकाए 5 विकेट, दर्ज किया यह रिकॉर्ड

2003 में राहुल और कैफ ने जीताया था मैच

2003 सुपर सिक्स चरण के एक मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया था. उसके बाद से वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड भारत से नहीं हारा है. उस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 146 रन ही बना सकमी थी. भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया था. जहीर खान ने चार विकेट चटकाए थे. हरभजन सिंह को भी दो सफलता मिली थी. जवाब में भारत के तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए थे. तब मोहम्मद कैफ और राहुल द्रविड़ ने नाबाद शतकीय साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाए थे.

टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका

एक बार फिर राहुल द्रविड़ के पास वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड पर जीत दर्ज करने का मौका है. भारतीय टीम इस बार अब तक अपराजेय रही है. टीम इंडिया ने अब तक खेले गये अपने सभी चार मुकाबले शानदार ढंग से जीते हैं. न्यूजीलैंड ने भी अपने सभी चार मैच जीते हैं. लेकिन भारतीय टीम काफी मजबूत है और राहुल द्रविड़ की कोचिंग वाली यह टीम न्यूजीलैंड को हराने का मादा रखती है. वैसे यह देखना दिलचस्प होगा कि 20 साल बार भारत फिर से जीत दर्ज पाता है या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें