// // Asia Cup: भारतीय क्रिकेट टीम की बढ़ी मुश्किलें, राहुल द्रविड़ हुए कोरोना पॉजिटिव - Prabhat Khabar
20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Cup: भारतीय क्रिकेट टीम की बढ़ी मुश्किलें, राहुल द्रविड़ हुए कोरोना पॉजिटिव

राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ सकती है. द्रविड़ मंगलवार को कोरोना संक्रमित हुए हैं. उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ्य होने में काफी वक्त लग सकता है. ऐसे में राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के कोच हो सकते है.

एशिया कप से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के कोच राहुल द्रेविड़ के कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिली है. जानकारी के अनुसार राहुल ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. इस संबंध में अब तक बीसीसीआई या राहुल द्रविड़ की ओर से अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. बता दें कि टीम इंडिया मंगलवार सुबह मुंबई से यूएई के लिए रवाना हो चुकी है. एशिया कप 27 अगस्त से शुरू होना है. वहीं, 28 अगस्त को भारत पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला होना है.

लक्ष्मण को मिल सकती है जिम्मेदारी 

राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ सकती है. द्रविड़ मंगलवार को कोरोना संक्रमित हुए हैं. उन्हें पूरी तरह से स्वस्थ्य होने में काफी वक्त लग सकता है. ऐसे में राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के कोच हो सकते है. इससे पहले भी लक्ष्मण ने कोच का कमान अपने हाथ में लिया था. लक्ष्णम टी20 मैच में भी भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं. जानकारी हो कि लक्ष्मण के कोच रहते भारत ने 5 मैच खेले हैं. इनमें से सभी मैचों में भारत को जीत मिली है.

एशिया कप में भारत की संभावित प्लेइंग XI

27 अगस्त से शुरू होने जा रही एशिया कप में भारत की संभावित प्लेइंग XI कुछ इस प्रकार है.

  • रोहित शर्मा (कप्तान)

  • केएल राहुल (उपकप्तान)

  • विराट कोहली

  • सूर्यकुमार यादव

  • ऋषभ पंत (विकेटकीपर)

  • हार्दिक पांड्या

  • दिनेश कार्तिक

  • रवींद्र जडेजा

  • युजवेंद्र चहल

  • भुवनेश्वर कुमार

  • अर्शदीप सिंह

Also Read: Asia Cup 2022: शाहीन अफरीदी के एशिया कप से बाहर होने पर वकार यूनिस ने टीम इंडिया पर कसा तंज
पारस म्हाम्ब्रे होंगे टीम के प्रभारी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार अभी कुछ समय के लिए सहायक कोच पारस म्हाम्ब्रे टीम के प्रभारी होंगे. टीम के बाकी सदस्य फिट है. टीम के अधिकतर खिलाड़ी मंगलवार की सुबह मुंबई से रवाना हुए जबकि उपकप्तान केएल राहुल, दीपक हुड्डा और रिजर्व खिलाड़ी अक्षर पटेल हरारे से वहां पहुंचेंगे. ये तीनों जिंबाब्वे के दौरे पर गई टीम का हिस्सा थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें