17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Salim Durani Death: नहीं रहे फैंस की मांग पर छक्का जड़ने वाले दिग्गज सलीम दुर्रानी, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

Salim Durani Passed Away: भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने गुजरात के जामनगर में आज सुबह आखिरी सांस ली. वो कैंसर से जूझ रहे थे.

Former Cricketer Salim Durani Death: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का रविवार (2 अप्रैल) सुबह निधन हो गया. वह 88 साल के थे और कैंसर से जूझ रहे थे. उन्होंने गुजरात के जामनगर में आखिरी सांस ली. बता दें कि अफगानिस्तान में पैदा हुए 1960 के दशक के दिग्गज सलीम दुर्रानी ने भारत के लिए कई साल तक क्रिकेट खेला था और वह अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर थे.

भारत के लिए लगभग 13 साल क्रिकेट खेला

आपको बता दें कि अफगानिस्तान के काबुल में 11 दिसंबर 1934 को जन्मे दुर्रानी न केवल अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे, बल्कि वह बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज भी थे. प्रशंसकों की मांग पर छक्का जड़ने के लिए जाने जाने वाले दिग्गज सलीम दुर्रानी ने भारत के लिए अपना पहला टेस्ट मैच 1 जनवरी 1960 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला था. यह उनका डेब्यू मैच था. दुर्रानी ने भारत के लिए लगभग 13 साल क्रिकेट खेला. इस दौरार उन्होंने 29 टेस्ट मैच खेले. दुर्रानी ने 1961-62 में पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 2-0 से जीत में अहम भूमिका निभाई थी.


PM मोदी ने जताया शोक

सलीम दुर्रानी के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी शोक जताया है. पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘सलीम दुर्रानी जी क्रिकेट के दिग्गज थे, अपने आप में एक संस्था थे. उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में भारत के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दिया. मैदान के अंदर और बाहर वह अपने अंदाज के लिए जाने जाते थे. उनके निधन से आहत हूं. उसके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं. उसकी आत्मा को शांति मिलें.’ वहीं, पीएम ने एक अन्य ट्विट में लिखा, ‘सलीम दुर्रानी जी का गुजरात से बहुत पुराना और गहरा नाता रहा है. वह कुछ वर्षों तक सौराष्ट्र और गुजरात के लिए खेले. उन्होंने गुजरात को अपना घर भी बनाया. मुझे उनके साथ बातचीत करने का अवसर मिला है और मैं उनके बहुमुखी व्यक्तित्व से बहुत प्रभावित हुआ हूं. उनकी कमी जरूर खलेगी.’


फिल्मों में भी कर चुके हैं काम

सलीम दुर्रानी अपने जबरदस्त लुक्स के लिए भी जाने जाते थे. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच फरवरी 1973 को इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में खेला था. उन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में भी हाथ आजमाया था. दुर्नानी ने साल 1973 में ही बॉलीवुड फिल्म ‘चरित्र’ में काम किया था. इस फिल्म में बेहद खूबसूरत हीरोइन परवीन बॉबी थीं. इसके अलावा सलीम को 2011 में बीसीसीआई द्वारा सीके नायुडु लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें