20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर वापसी के बाद टीम इंडिया करेगी पीएम मोदी से मुलाकात, फिर रोड-शो

Indian team meet PM Modi: भारतीय फैंस टीम की देश में वापसी में वापसी का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं. वहीं अब टीम की वापसी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है, टीम इंडिया बारबाडोस से भारत के लिए स्पेशल फ्लाइट से रवाना हो चुकी है. देश में वापस आने के बाद सभी खिलाड़ी पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे.

Indian team meet PM Modi: भारतीय टीम मौजूदा समय में बारबाडोस में हैं. जहां उन्होंने 29 जून को बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल, ब्रिजटाउन के मैदान पर खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की.  टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 7 रन से जीत दर्ज की. वहीं इसी के साथ टीम इंडिया ने 11 सालों से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को भी खत्म करने में कामयाबी हासिल की. वहीं इसके बाद से सभी भारतीय फैंस टीम की देश में वापसी में वापसी का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं. दरअसल फाइनल मुकाबले के बाद से बारबाडोस में चक्रवाती तूफान आने की वजह से वहां पर लॉकडाउन लगा दिया गया था. जिसके चलते एयरपोर्ट से लेकर सब कुछ बंद होने की वजह से टीम इंडिया रवाना नहीं हो सकी. वहीं अब टीम की वापसी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है, टीम इंडिया बारबाडोस से भारत के लिए स्पेशल फ्लाइट से रवाना हो चुकी है. देश में वापस आने के बाद सभी खिलाड़ी पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे.

Indian team meet PM Modi: भारतीय टीम करेगी पीएम मोदी से मुलाकात

देश लौटने के कुछ घंटों के भीतर भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात करेंगे. जहां सभी खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया जाएगा. भारतीय खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे नाश्ते पर मिलेंगे. विजयी टीम के सम्मान में मुंबई में एक रोड-शो करने की भी योजना है. दिल्ली से टीम इस फ्लाइट से मुंबई पहुंचेगी.

Indian team meet PM Modi: भारतीय टीम करेंगी रोड-शो

एमएस धोनी की 2007 टी20 विश्व कप विजेता टीम की तरह, रोहित शर्मा की विजयी टीम गुरुवार शाम 4 बजे नरीमन पॉइंट में नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स से प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम तक एक खुली छत वाली बस में परेड करेगी. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) और पुलिस के बीच बुधवार शाम को बैठक निर्धारित है.

Indian team meet PM Modi: गुरुवार सुबह भारत पहुंचेगी भारतीय टीम

बारबाडोस में आए चक्रवाती तूफान के बाद वहां की पीएम ने अपने बयान में 2 जुलाई को ये जानकारी दी थी कि एयरपोर्ट का परिचालन अगले 6 से 12 घंटे में शुरू कराया जा सकता है. अब बीसीसीआई और एएनआई ने ट्वीट कर ये जानकारी साझा की है कि टीम इंडिया ने भारत के लिए उड़ान भर लिया है और वह कल यानी गुरुवार 4 जुलाई को भारत पहुंचेगी. बीसीसीआई सेक्रेट्री जय शाह जो फाइनल मुकाबला देखने के लिए वहां पर पहुंचे थे वह भी टीम इंडिया के साथ ही वापस लौट रहे हैं.  इसके अलावा सपोर्ट स्टाफ के सदस्य भी टीम के साथ मौजूद है. वहीं भारतीय मीडिया से गए लोगों को भी इस फ्लाइट से सीधे दिल्ली वापस लेकर आया जा रहा है.

Indian team meet PM Modi: कुछ खिलाड़ी जिम्बाब्वे रवाना

कुछ खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ जिम्बाब्वे पहुंच चुके हैं. भारतीय टीम को 6 जुलाई से जिम्बाब्वे के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. जिसे ध्यान में रखते हुए  भारतीय टीम जिम्बाब्वे के रॉबर्ट गेब्रियल मुगाबे इंटरनेशनल एयरपोर्ट में 3 जुलाई यानी आज पहुंच गई है. बता दें ये एयरपोर्ट जिम्बाब्वे का इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. भारतीय टीम के पहुंचने के बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें सभी भारतीय खिलाड़ी एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में जिम्बाब्वे क्रिकेट ने लिखा, ‘हम टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन भारत का स्वागत करते हैं.’ यह देखकर जिम्बाब्वे क्रिकेट की खूब तारीफ भी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें