भारत की अगुवाई में खेली जा रही विश्व कप मुकाबले में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. भारतीय टीम ने अभी तक कुल आठ मुकाबले खेले है और सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है. बड़ी से बड़ी टीमें भारत की इस विजय रथ को रोक नहीं पाई है. इसके अलावा किसी भी टीम ने भारत के खिलाफ 300 का आंकड़ा पार नही किया है. भारत के इस प्रदर्शन से कई लोग खुश हैं तो किसी को मिर्ची लग रही है. भारत ने सेमीफाइनल में सबसे पहले अपनी जगह पक्की की थी. भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी जगह सेमीफाइनल में पक्की कर ली है. यदि गुरुवार को खेले जाने वाले मुकाबले में न्यूजीलैंड हार जाती है या बारिश की वजह से मैच बाधित हो जाती है तब, पाकिस्तान का सेमीफाइनल में आने का सपना लगभग पूरा हो पाएगा. बारिश के कारण मैच रद्द होने पर दोनों टीमों को एक एक अंक दे दिए जाएंगे. जिसके न्यूजीलैंड के कुल नौ अंक ही हो पाएंगे. ऐसे में यदि पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड की टीम को हरा देती है और दक्षिण अफ्रीका की टीम अफगानिस्तान को हरा देती है तो पाकिस्तान चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी और ऐसे में वह 15 तारीख को भारत के साथ पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेल सकती है. वहीं दूसरी तरफ भारत के बेहतरीन प्रदर्शन को देखकर बौखलाए पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी हसन रजा नें भारत के ऊपर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा, भारतीय टीम अपनी गेंद में चिप लगाकर खेल रही है.
विश्व कप 2023 में भारतीय टीम बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही है. भारतीय टीम के गेंदबाज हर मैच में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. भारतीय टीम की गेंदबाजी के आगे किसी भी टीम के बल्लेबाज नहीं टिक पा रहे हैं. खेले जा रहे विश्व कप मुकाबले में सभी टीम 300 का आंकड़ा आसानी से पार कर ले रहे हैं परंतु, भारतीय टीम के गेंदबाज के आगे किसी भी बल्लेबाज की अभी तक नही चली है. कोई भी टीम भारतीय टीम के खिलाफ 300 पार का आंकड़ा पार नहीं कर पाए है. जिसको देखते हुए पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी हसन रजा ने टिप्पणी करते हुए कहा, ‘भारत के गेंदबाज अपनी गेंद मे चिप लगाकर खेल रहे हैं. गेंद उनके इशारे पर नाच रही है. वो अपने दिमाग से उसको कंट्रोल कर रहे हैं. वो जितना चाह रहे हैं गेंद उतनी उछाल ले रही है. वह जहां चाह रहे हैं गेंद वहीं जाकर गिर रही है.’
Also Read: जीत के बाद जोस बटलर ने टीम को लेकर दे डाला बड़ा बयान, कहा- ‘आखिरकार हमने एक…’
विश्व कप 2023 के दौरान सभी टीमों के स्पिन गेंदबाज काफी मार खा रहे हैं. परंतु भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज विकेट चटका रहे हैं. भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पंजा खोला. इसको देखते हुए अब्दुल रज्जाक ने भारतीय की गेंदबाजी पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कैसे भारतीय स्पिनर्स को इतनी मदद मिल रही है, जबकि उनके स्पिनर्स तो विकेट ही नहीं निकाल पा रहे हैं. जडेजा ने पारी के दौरान नौ ओवर डाले. जिसमें उन्होंने 33 रन देकर पांच विकेट चटकाए.
Also Read: न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मुकाबले में बारिश बन सकती है विलेन, जानें मौसम पूर्वानुमान और पिच रिपोर्ट