13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झूलन गोस्वामी को भारतीय महिला टीम ने दी शानदार विदाई, इंग्लैंड पर क्लीन स्वीप कर रचा इतिहास

भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड पर उसके ही घर में वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया है. टीम ने अपनी सबसे सीनियर साथी झूलन गोस्वामी को शानदार विदाई दी. झूलन आज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर नहीं आयेंगी. भारत ने लॉर्ड्स के मैदान पर आखिरी मुकाबला 16 रनों से जीता.

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम ने आज इतिहास रच दिया है. तीसरा और आखिरी मुकाबला जीतकर भारत ने इंग्लैंड पर क्लीन स्वीप किया. यह झूलन गोस्वामी का आखिरी इंटरनेशनल सीरीज था. महिला टीम ने अपने सबसे सीनियर खिलाड़ी को शानदार विदाई दी है. भारत ने तीसरे और आखिरी मुकाबले में गेंदबाजों के दम पर एक छोटे से लक्ष्य के बावजूद इंग्लैंड को 16 रनों से हरा दिया.

शून्य पर आउट हुईं शेफाली वर्मा

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही. दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गयीं. इसके बार तो जैसे विकेटों की झड़ी लग गयी. चौथे ओवर में यास्तिका भाटिया के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा. भाटिया भी खाता नहीं खोल पायीं. उसके बाद हरमनप्रीत कौर चार रन बनाकर आउट हो गयीं. फिर नौवें ओवर में हरलीन देओल का विकेट गिरा.

Also Read: झूलन गोस्वामी के सम्मान में बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ईडन गार्डन्स में एक स्टैंड का बदलेगा नाम
29 के स्कोर पर टीम के 4 विकेट

एक समय 29 के स्कोर पर टीम इंडिया के चार महत्वपूर्ण बल्लेबाज आउट हो गये. तब दूसरी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 50 रनों की शानदार पारी खेली. उनके आउट होने के बाद ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा क्रीज पर आयीं और उन्होंने एक छोर को थाम लिया. दीप्ति 106 गेंद पर 68 रन बनाकर नाबाद रहीं. दूसरे छोर से विकेट का गिरना जारी रहा. केवल पूजा वस्त्राकर ही 22 रनों की पारी खेल सकीं.

भारत ने बनाये 169 रन

पूरी टीम 169 रन पर सिमट गयी. इसके बाद गेंदबाजों का काम शुरू हुआ. भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रेणुका सिंह थीं. उन्होंने 10 ओवर में 29 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाये. झूलन गोस्वामी को अपने आखिरी वनडे में दो विकेट से संतोष करना पड़ा. उन्होंने 10 ओवर में 30 रन दिये. राजेश्वरी गायकवाड़ को दो और दयालन हेमलता को एक विकेट मिले. दीप्ति शर्मा ने भी किफायती गेंदबाजी की.

Also Read: झूलन गोस्वामी के विदाई मैच में अपने आंसू नहीं रोक पायी कप्तान हरमनप्रीत कौर, देखें VIDEO
153 रन पर इंग्लैंड ऑलआउट

महिला गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम को 153 रन पर ऑलआउट कर दिया. सलामी बल्लेबाज इमा लैंब ने 21 रनों का योगदान दिया. विकेटकीपर और कप्तान एमी जॉन्स ने 50 गेंद पर 28 रन बनाकर टीम के स्कोर को थोड़ा आगे बढ़ाया. कारलोटी डीन टीम को जीत की ओर ले जा रही थीं, लेकिन दीप्ति शर्मा ने 47 के स्कोर पर उन्हें रन आउट कर दिया. यह इंग्लैंड का आखिरी विकेट था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें